बागपत, एबीपी गंगा। दिल्ली-सहारनपुर रेल मार्ग पर ड्यूटी से वापस लौटते समय कासिमपुर खेड़ी रेलवे स्टेशन के निकट ट्रेन की चपेट में आने से केबिन मैन की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने कर्मचारी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
रमाला थानाक्षेत्र के कासिमपुर खेड़ी गांव के रहने वाले 55 वर्षीय नरेश कुमार पुत्र श्रीचंद रेलवे में केबिन मैन के पद पर तैनात थे। उनकी ड्यूटी कासिमपुर खेड़ी रेलवे स्टेशन के 'बी' केबिन पर थी। नरेश कुमार घर से रविवार को केबिन पर ड्यूटी करने गयए थे।
नरेश जब ड्यूटी पूरी कर पैदल ही वापस लौटकर स्टेशन पर अपनी हाजिरी लगाने गए थे तो अचानक ट्रेन की चपेट में आ गए, जिसके बाद उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
स्टेशन मास्टर मोहम्मद शमीम ने परिजनों व जीआरपी को हादसे की जानकारी दी। जीआरपी मौके पर पहुंचे और हादसे की जांच कर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। सोमवार को कर्मचारी के शव को गांव में लाकर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
हादसे के बाद नरेश के घर में कोहराम मचा हुआ है। दीपावली के त्योहार पर नरेश के घर और गांव में मातम छा गया। नरेश कुमार के दो बेटे व चार बेटी हैं। पत्नी बिरो देवी बार-बार बेहोश हो रही हैं।
जीआरपी थाना बड़ौत के इंस्पेक्टर राजीव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार की देर रात हरिद्वार से उदयपुर सिटी ट्रेन सहारनपुर की ओर से आरही थी। इसी दौरान नरेश ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई।