लखनऊ: कानपुर व बनारस में कमिश्नरी सिस्टम को हरी झंडी मिल गई है. कैबिनेट बैठक में वाराणसी और कानपुर में कमिश्नर सिस्टम के प्रस्ताव पर मुहर लगी. आपको बता दें कि, जनवरी 2020 में नोएडा और लखनऊ में कमिश्नरेट प्रणाली की शुरुआत हुई थी.
21 प्रस्तावों को मिली मंजूरी
यूपी कैबिनेट ने कुल 21 प्रस्तावों को मंजूरी दी जिसमें दो शहरों में कमिश्नरी पुलिस प्रणाली लागू करने पर सहमति बनी है. कानपुर नगर और वाराणसी नगर में कमिश्नरी सिस्टम लागू होगा. कानपुर देहात को कानपुर आउटर बनाया गया. इसके अलावा वाराणसी नगर में कमिश्नरेट सिस्टम लागू होने के बाद वाराणसी आउटर को वाराणसी ग्रामीण बनाया गया है.
एडीजी रैंक का अधिकारी होगा मुखिया
दोनों शहरों में ज़िले का प्रभार एसएसपी की जगह पुलिस कमिश्नर के पास होगा. एडीजी रैंक के अधिकारी के पास ज़िले की कानून व्यवस्था का ज़िम्मा होगा.