देहरादून: आज उत्तराखंड में मंत्रिमंडल का विस्तार होगा जिसमें 11 मंत्री शपथ लेंगे. उत्तराखंड में सियासी उथल-पुथल के बीच सीएम रहते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत को मंगलवार को इस्तीफा देना पड़ा और बुधवार को नए मुख्यमंत्री के रूप में पौढ़ी-गढ़वाल से सांसद तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड के नए सीएम के रूप में शपथ ली.
आज होगा मंत्रिमंडल का विस्तार
उत्तराखंड में नए मंत्रिमंडल के गठन को लेकर आज दिल्ली में सियासी मुलाकात जारी है. प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने उत्तराखंड में बनने वाले नए मंत्रियों के नामों को लेकर बीजेपी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष से मुलाकात की. तकरीबन 40 मिनट की मुलाकात में कल बनने वाले मंत्रियों के नामों को लेकर चर्चा की.
प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम करेंगे जेपी नड्डा से मुलाकात
प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम शाम तक बीजेपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे. मुलाकात में उत्तराखंड में बनने वाले मंत्रियों के नामों को लेकर चर्चा करेंगे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की तरफ से नामों पर मुहर लगने के बाद प्रभारी दुष्यंत गौतम कल देहरादून के लिए रवाना होंगे. जहां पर नए मंत्रियों की कल शपथ होगी.
मंत्रिमंडल विस्तार से पहले मदन कौशिक की अहम मुलाकात
त्रिवेंद सिंह रावत सरकार में कैबिनेट मंत्री और शासकीय प्रवक्ता रहे मदन कौशिक ने गुरुवार को दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रभारी दुष्यंत गौतम से मुलाकात की. जहां पर उन्होंने नए सीएम के शपथ के बाद प्रदेश के हालातों को बताते हुए कल होने वाले संभावित मंत्रिमंडल को लेकर भी बात की.
11 मंत्री लेंगे शपथ
उत्तराखंड में अधिकतम 11 मंत्री, मंत्रिमंडल में हो सकते हैं. बीजेपी इस बार चुनावी साल को देखते हुए पूरे 11 मंत्रियों को मंत्रिमंडल में शामिल करेगी. जबकि पिछली त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार में बीजेपी ने 9 लोगों को मंत्री बनाया था. जिसमें से वित्त मंत्री रहते हुए प्रकाश पंत का निधन हो गया था. बीजेपी शासित उत्तराखंड एक मात्र ऐसा राज्य रहा है जहां 2017 में सरकार बनने के बाद एक बार भी कैबिनेट विस्तार या मंत्रिमंडल में फेरबदल नहीं हुआ.
पुराने मंत्रियों के साथ दिखेंगे नए चेहरे
उत्तराखंड में कल होने जा रहे कैबिनेट विस्तार में जहां एक तरफ त्रिवेंद सिंह रावत सरकार में मंत्री रहे पुराने चेहरे भी दिखेंगे तो वहीं कई नए लोगों को पहली बार मौका भी मिलेगा. जिन लोगों के मंत्री बनने में नाम प्रमुख तौर पर शामिल हैं उनमें प्रदेश उपाध्यक्ष और खटीमा से विधायक पुष्कर सिंह धामी, किच्छा से विधायक राजेश शुक्ला, दिवंगत प्रकाश पंत की पत्नी चंद्रा पंत का नाम भी प्रमुख तौर पर शामिल है.
60 प्लस मिशन पर बीजेपी
2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 70 में से 57 विधानसभा सीटों पर विजय पाई थी. इस बार 2022 विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का 60 प्लस सीट पर जीत का नारा होगा. गौरतलब है कि कल मंत्रिमंडल विस्तार के बाद सभी मंत्रियों और संगठन के लोगों को चुनाव में बीजेपी को विजय दिलाने के लिए लोगों को विभिन्न कामों का दायित्व सौंप दिया जाएगा. बीजेपी का लक्ष्य इस बार विधानसभा में 60 सीट जीतने का होगा.
यह भी पढ़ें-
Platform Ticket Price Hike: कोरोना के नाम पर 10 रुपये का प्लेटफार्म टिकट 50 में बेच रहा है रेलवे