UP Bypoll Results 2022: मंत्री अनिल राजभर का अखिलेश यादव पर हमला, कहा- हार के बावजूद नहीं टूटा गुरूर
Anil Rajbhar on Akhilesh Yadav: आजमगढ़ और रामपुर उपचुनाव में सपा को मिली करारी हार को लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा और उन्हें जनधार का सम्मान करने की नसीहत दी.
Anil Rajbhar Attack on Akhilesh Yadav: आजमगढ़ (Azamgarh) और रामपुर लोकसभा सीट (Rampur By Election) पर हुए उपचुनाव में समाजवारी पार्टी (Samajwadi Party) को मिली करारी हार को लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर (Anil Rajbhar) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधा है. उन्होने कहा कि आजमगढ़ और रामपुर में बीजेपी (BJP) के हाथों मिली हार के बावजूद सपा अध्यक्ष का गुरूर नहीं टूट रहा है. इसके साथ ही उन्होंने अखिलेश को जमीनी सच्चाई को जानने और जनता के आदेश का सम्मान करने नसीहत भी दी.
अखिलेश यादव पर अनिल राजभर का हमला
यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर आज बहराइच दौरे पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने कैसरगंज स्थित एक गौशाला का निरीक्षण किया. इसी दौरान मीडिया से बात करते हुए राजभर ने अखिलेश यादव पर हमला बोला और कहा कि "यूपी उपचुनाव में इतनी करारी हार मिलने के बाद भी उनका गुरूर नहीं टूट रहा है. राजभर ने कहा कि विपक्ष को जनाधार का सम्मान करना चाहिए और जमीन की सच्चाई को समझना चाहिए. यूपी उपचुनाव में बीजेपी को मिली जीत से पार्टी काफी उत्साहित हैं, ये जीत इसलिए भी अहम हो जाती है क्योंकि 2024 में आम चुनाव होने हैं और अक्सर कहा जाता है कि केन्द्र की सत्ता का रास्ता यूपी से ही होकर गुजरता है.
UP Weather News: यूपी के इन 29 जिलों में हैवी रेन अलर्ट जारी, अगले 3 दिनों तक तेज बारिश की संभावना
सपा को मिली करारी हार
दरअसल अखिलेश यादव ने हार के बाद बीजेपी पर मतगणना में गड़बड़ी करने और उम्मीदवारों का दमन करने को लेकर कई बड़े आरोप लगाए थे. आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट पर मिली हार को सपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि दोनों ही सीटों पर पहले सपा का कब्जा था. ये सीटें अखिलेश यादव और आजम खान के इस्तीफे के बाद खाली हुईं थीं लेकिन उपचुनाव में बीजेपी ने सपा के गढ़ में सेंधमारी कर जीत दर्ज की.
ये भी पढ़ें-