UP News: अगस्त में होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर (Anil Rajbhar) ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट को लेकर जितनी भी नकारात्मक बातें विपक्ष की तरफ से फैलाई गई थी एक तो उसका जवाब देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. जनता किसी तरह गुमराह ना हो, सरकार का जो लक्ष्य है यूपी को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने का उस तरफ सरकार कितनी मजबूती के साथ काम करती  हे, इसको भी हमें प्रमाणित करना है, देश के अंदर जितने भी इस तरह के इवेंट होते हैं तमाम सवाल उस पर खड़े किए जाते हैं.


कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि पहले दिन से मुख्यमंत्री ने हमारे सामने इस बात को रख दिया कि जो निवेश आ रहा है, उसको हमें धरातल पर उतारना है और इसीलिए हर 6 महीने पर ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी करने का सरकार ने लक्ष्य निर्धारित किया है. पूरी टीम रात दिन इस पर काम कर रही. 105 निवेश मित्रों का चयन भी हो रहा है. हर बड़े निवेशकों के साथ हम एक निवेश मित्र को साथ लगा रहे. हमारा लक्ष्य एक्सप्रेस वे के किनारे उद्योगों का समूह स्थापित करने का है.


'हम फायदे या हानि के हिसाब से काम नहीं करते'
कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि  कामगारों को प्रदेश में ही रोकने का लक्ष्य है, जिस तरह से ऐतिहासिक ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट हमने किया उसी तरह ऐतिहासिक ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी भी होगी और पूरा का पूरा निवेश धरातल पर उतरेगा. युवा शक्ति हमारी प्राथमिकता है करीब एक करोड़ के आसपास हम रोजगार का सृजन इस निवेश के आने से होगा. हम लोग फायदे या हानि के हिसाब से काम नहीं करते. चुनाव को सामने रखकर इस तरह के फैसले हमारी सरकार नहीं लेती. श्री राम लला का फैसला भी हमने देखा कोई चुनाव नहीं था, धारा 370 को भी देखा कोई चुनाव नहीं था. चुनाव को सामने रखकर हम कोई फैसला नहीं करते, देश, प्रदेश को बनाना, विकसित करना यह हमारा लक्ष्य है.


यह भी पढ़ें:-


UP Nikay Chunav: योगी सरकार ने ओबीसी आयोग की सिफारिशों को दी मंजूरी, जानें- यूपी में कब होगा निकाय चुनाव?