Anil Rajbhar In Ghazipur: यूपी के गाजीपुर (Ghazipur) की जखनियां तहसील पर आज महाराजा सुहेलदेव (Maharaja Suheldev) की जयंती समारोह आयोजित किया गया जिसमें यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर (Anil Rajbhar) शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) का नाम लिए बगैर उन पर हमला बोला और कहा कि महाराजा सुहेलदेव को सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब आजमगढ़ चुनाव में ऐसे लोगों को सबक सिखाने के किया जाएगा. सैयद सालार मसूद गाजी की मजार पर जाकर चादर चढ़ाने वाले को आजमगढ़ में जाकर सबक सिखाने का काम करेंगे.


सपा और ओमप्रकाश राजभर पर निशाना


दरअसल जखनियां तहसील पर आज महाराजा सुहेलदेव के जयंती पर बीजेपी प्रदेश युवा मोर्चा के नेतृत्व में तहसील परिसर में जमकर ढोल नगाड़े बजाए गए. तहसील को पूरी तरह भगवा झंडे और पार्टी के झंडों से पाट दिया गया. शाम करीब 5 बजे कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर यहां अपने काफिले के साथ पहुंचे. बिना देर किए वो महाराजा सुहेलदेव विजय जुलूस में शामिल हुए है. ये जुलूस रेलवे स्टेशन के बाहर लगे मंच पर समाप्त हुआ. अनिल राजभर ने पहले महाराजा सुहेलदेव के फोटों पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. 
Prayagraj Violence: हिंसा के मामले में 1000 अज्ञात और 36 नामजदों पर 3 FIR दर्ज, 50 गिरफ्तार, जानें अब कैसे हैं हालात


आजमगढ़ को लेकर किया ये दावा
इस मौके पर अनिल राजभर ने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने सपा और ओमप्रकाश राजभर पर इशारों-इशारों में निशाना साधते हुए कहा कि महाराजा सुहेलदेव सैयद सालार मसूद गाजी को परास्त करने के बाद भारत देश पर फिर दूसरा कोई आक्रमण करने की कुव्वत नहीं कर सका. ऐसे महाराजा सुहेलदेव की जयंती पर सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब यहां की जनता गाजी की मजार पर चादर चढ़ाने वाले लोगों को आजमगढ़ में जाकर सबक सिखाने काम करेंगे. ऐसे लोग जो महाराजा सुहेलदेव के नाम पर रोटी कमाने वाले को आजमगढ़ उपचुनाव में सबक सिखाएं. 


ये भी पढ़ें- 


Prayagraj Violence पर सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का बड़ा बयान, कहा- इस वजह से हो रही हिंसा