UP News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि I.N.D.I.A. एलायंस में जितने भी दल हैं पिछले कई चुनाव से जनता ने उन्हें नकार दिया है. पटेल ने ये बातें दो दिवसीय अपना दल एस के प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन सत्र के दौरान कहीं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि I.N.D.I.A. एलायंस में शामिल पार्टियां सत्ता से बेदखल है वह बहुत निराश है, इनके आगे अपने अस्तित्व का प्रश्न खड़ा हो गया है. अनुप्रिया पटेल ने आगे कहा कि यह लोग अपनी खोई हुई राजनीतिक जमीन किसी तरह इन्हें वापस मिल जाए, इस जुगाड़ में लगे हैं.
उन्होंने कहा कि एनडीए में अभी 2024 चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर कोई चर्चा नहीं हुई है सही समय आने पर हमारी सहयोगी दलों से बातचीत हो जाएगी. पटेल ने कहा कि हम चार चुनावों से बीजेपी के साथ हैं और आगे भी साथ रहेंगे. वहीं वन नेशन, बन इलेक्शन पर बोलते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा कि एक देश एक चुनाव का विषय नया नहीं है यह पुराना विषय है. उन्होंने कहा कि 1999 में लॉ कमीशन ने रिपोर्ट दी थी 2018 और 2019 में इसके विषय में अभी कोई ठोस मसौदा सामने निकल कर नहीं आया है लेकिन जब भी आएगा इस पर विस्तृत अध्ययन होना चाहिए. उन्होंने कहा कि उस पर कोई मसौदा निकल कर आएगा कोई सार्थक चर्चा होगी तभी कोई बात आगे बढ़ पाएगी.
अखिलेश को जनता हर चुनाव में नकार देती है- अनुप्रिया पटेल
इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, अखिलेश यादव पर निशाना साधने से नहीं चूकीं. उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव कई चुनाव से जीत के दावे करते आ रहे हैं लेकिन हर चुनाव में जनता ने उनके दावे की पोल खोलकर रख दी है. बता दें कि इसके पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि वन नेशन, वन इलेक्शन के हिसाब से यूपी में भी जल्दी चुनाव होने चाहिए. अखिलेश ने दावा किया कि ये इंडिया गठबंधन की मीटिंग से लोगों का ध्यान भटकाने का बीजेपी का तरीका है. अखिलेश ने कहा था कि ये वन नेशन, वन इलेक्शन सिर्फ धोखा है. अखिलेश ने आगे कहा था कि अगर पूरे देश में एक चुनाव हो जाए तो हमसे ज्यादा खुश और कोई नहीं होगा, क्योंकि देश के साथ-साथ यूपी में भी विधानसभा के चुनाव हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें: