Anupriya Patel: केंद्रीय मंत्री और अपना दल सोनेलाल पार्टी की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के अपनी मां कृष्णा पटेल के साथ संबंध अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. दोनों के बीच की तल्खी किसी से छुपी नही है. इस बीच अनुप्रिया पटेल ने अपनी मां को लेकर बात रखी है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मेरी मां ने ही मेरी रचना की है. आखिरी सांस तक उनके योगदान को भूला नहीं जा सकता है. 


अनुप्रिया पटेल से जब ये सवाल किया गया कि आपके राजनीति में आने का मां ने विरोध किया था. इस पर उन्होंने कहा कि मां तो मां है..उनके बारे में मैं क्या कहूं? मेरे जीवन में जो दिख रहा है. मेरा व्यक्तित्व सब उनकी ही तो देन है. मेरी मां ने ही मेरी रचना की, हमारे राजनीति मतभेद हो सकते हैं. लेकिन, 
वो मेरी मां..मैं जो भी आज हूं उसमें मेरे परिवार का योगदान है. 


मां कृष्णा पटेल को लेकर बोली अनुप्रिया पटेल
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि- मेरी मां का अहम रोल रहा है. मेरे पिता हमेशा पार्टी को मजबूत करने के लिए घर से बाहर रहते थे. तो मां ही हमारी पढ़ाई से लेकर सारा ध्यान रखती थी. उनके साथ जो भी सियासी मतभेद हैं मैं उन पर बात नहीं करना चाहती हूं. लेकिन, आज जो भी मैं हूं वो सब मेरे माता-पिता की वजह से हूँ और अपनी आखिरी सांस तक ये नहीं भूल सकती. 


उन्होंने कहा कि लोग कई बार आपके बारे में बहुत कुछ कहते हैं जबकि उन्हें आपके बारे में कुछ पता भी नहीं होता है. तो इससे बहुत बुरा लगता है, उन्हें पता भी नहीं कि हमारी जिंदगी में कितना चैलेंज है. हालांकि इस दौरान अनुप्रिया पटेल ने अपनी बहन और अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल के बारे में कुछ भी नहीं कहा. 


दरअसल अनप्रिया पटेल के पिता सोनेलाल पटेल पूर्वांचल में पटेलों के बड़े नेता रहे थे. उन्होंने ही अपना दल की स्थापना की थी. लेकिन उनके निधन के बाद पार्टी की विरासत को लेकर परिवार में विवाद हो गया था. उनके निधन के बाद मां और बेटी के बीच में विवाद इतना बढ़ गया था कि मामला चुनाव आयोग तक पहुंच गया. जिसके बाद उनकी मां कृष्णा पटेल और बहन पल्लवी पटेल ने अपना दल कमेरावादी और अनुप्रिया पटेल ने अपना दल सोनेलाल पार्टी का गठन कर लिया. 


CM Yogi से 'अनबन' के बीच अनुप्रिया पटेल ने इस नेता की तारीफ की, अखिलेश-मायावती को लेकर कही ये बात