UP Politics: एसटी हसन के पीएम पद वाले बयान पर योगी के मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने किया पलटवार, जानें- क्या कहा?
Amroha: कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र चौधरी रविवार शाम खंडसाल गांव पहुंचे. वह शिक्षक विधायक हरि सिंह ढिल्लो और अपने समधी के स्कूल में आजादी के अमृत महोत्सव पर एक कार्यक्रम में शरीक होने पहुंचे थे.
Amroha: शिक्षक विधायक हरि सिंह ढिल्लो के समधी और उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र चौधरी रविवार शाम उनके गांव खंडसाल पहुंचे. यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने मुरादाबाद सांसद एसटी हसन के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि 2024 तक कोई वैकेंसी नहीं है, सपने देखने का अधिकार सबको है सभी लोग देखें दिन में भी देखें और रात में भी देखें.
एसटी हसन के बयान पर किया पलटवार
बता दें कि सपा सांसद एसटी हसन ने एक दिन पहले अखिलेश यादव को पीएम पद का परफेक्ट उम्मीदवार बताया था. जब उनसे पूछ गया कि क्या सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पीएम पद की रेस में हैं तो उन्होंने कहा कि अभी अखिलेश यादव पीएम पद के लिए प्रीमेच्योर हैं. हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि अगर सपा के सांसदों की तादात ज्यादा हुई तो अखिलेश यादव में कोई कमी नहीं है. वह भी प्रधानमंत्री पद के लिए एक परफेक्ट कैंडिडेट हैं. इसके अलावा उन्होंने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि उसको कोई भी नोटिस में नहीं लेता. बता दें कि बिहार में बीजेपी के साथ जो खेला हुआ उसके बाद विपक्ष बीजेपी पर हावी हो गया है. पूरे देश में 2024 के लोकसभा चुनाव और पीएम पद को लेकर एक अलग तरह की बहस छिड़ गई है.
विधायक राजीव तरारा, जयपाल सिंह व्यस्त भी रहे मौजूद
दरअसल भूपेंद्र चौधरी आजादी के अमृत महोत्सव पर हरि सिंह ढिल्लो के स्कूल में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ डीएम और एसपीके साथ-साथ विधायक राजीव तरारा और स्नातक विधायक जयपाल सिंह व्यस्त आदि मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: