Uttarakhand: कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन पर उत्तराखंड में 3 दिन का राजकीय शोक घोषित
Chandan Ram Das Passed Away: उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास का बुधवार को इलाज के दौरान निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार चल रहे ते. इनके निधन पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शोक जताया है.
Chandan Ram Das Death: उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री चंदर राम दार का बुधवार को निधन हो गया. उनके निधन पर उत्तराखंड में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है. 26 से 28 अप्रैल के बीच प्रदेश में राजकीय शोक रहेगा. इस दौरान प्रदेश के समस्त जनपदों के सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे.
लंबे समय से बीमार चल रहे थे चंदन राम दास
चंदन राम दास लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे थे, तबीयत बिगड़ने पर उन्हें बागेश्व जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली, उनके निधन पर पार्टी सहित पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ पड़ी.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जताया शोक
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि मंत्रिमंडल में मेरे वरिष्ठ सहयोगी चंदन राम दास के आकस्मिक निधन से स्तब्ध हूं. उनका निधन जनसेवा एवं राजनीति के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति है. ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजनों व समर्थकों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
चंदन राम दास का राजनीतिक सफर
चंदन राम दास का राजनीतिक करियर 1980 में शुरू हुआ था. 1997 में वह नगर पालिका बागेश्वर के निर्दलीय अध्यक्ष बने, इससे पहले वह एमबी डिग्री कॉलेज हल्द्वानी में बीए प्रथम वर्ष में निर्विरोध संयुक्त सचिव बने. साल 2006 में वह उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी की प्रेरणा पर बीजेपी में शामिल हुए. साल 2007, 2012, 2017 और 2022 में वह लगागात चौथी बार विधायक चुने गए. बीते विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार बालकृष्ण को बागेश्वर विधानसभा सीट पर हराया था. तब उन्होंने 14,567 के अंतर से जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में उन्हें 33,792 और प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार को 19,225 वोट मिले थे.
यह भी पढ़ें: UP Nikay Chunav 2023: रायबरेली में CM योगी आदित्यनाथ बोले- 'अपराधी तख्ती टांगे मांग रहे जान की भीख'