Meerut News: इन दिनों आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जहां सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस रखी है. वहीं समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार सनातन धर्म पर टिप्पणी कर सुर्खियों में बने रहते हैं. इसी बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने परिवार समेत केदारनाथ धाम में बाबा के दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान यूपी के कैबिनेट मंत्री और मेरठ के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने उन पर तंज कसा है.


मेरठ में यूपी के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज करते हुए कहा कि वह नाटक कर रहे हैं, जिसका उन्हें कोई लाभ नहीं होने वाला है. धर्मपाल सिंह का कहना है कि अखिलेश यादव मन में राम और बगल में ईंट लेकर चल रहे हैं.


 
प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने महिलाओं से आह्वान किया कि वो हुक्मरानों पर नजर रखे, क्योंकि नौकरशाह सिस्टम के आधार पर काम करते हैं. उन्होंने कहा कि पहले पुलिस बदमाशों और अपराधियों को कुर्सी पर बैठाती थी और आज वहीं पुलिस उनको गोली मारकर टांगने का काम करती है. उनका कहना है कि पहले सपा और बसपा की सरकार में पुलिस और अपराधी देखकर महिलाएं कांपती थी, वहीं आज सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार में महिलाओं को सम्मान मिल रहा है.


महिला आरक्षण पर उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने 60 साल महिला आरक्षण पर पाखंड और नाटक किया. उन्होंने 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कहा हम भाग्यशाली हैं जो 5 हजार साल बाद सपना पूरा हुआ है, आप सब मंदिर के दर्शन करने आए. 


बता दें कि धर्मपाल सिंह मेरठ की हस्तिनापुर विधानसभा के मवाना में उत्सव मंडप में नारी शक्ति वंदन सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे. यहां उन्होंने महिलाओं का सम्मान किया और महिलाओं से पीएम नरेंद्र मोदी को 2024 में फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिया आशीर्वाद भी लिया और जयश्री राम के नारे लगाकर कार्यक्रम का समापन भी किया.


यह भी पढ़ेंः UP Politics: यूपी में कांग्रेस ने अभी घोषित कर दिया सीएम फेस? वायरल पोस्टर में किया चौंकाने वाला दावा