UP Latest News: केंद्रीय कैबिनेट मंत्री और चंदौली के सांसद डॉ महेन्द्र नाथ पाण्डेय गुरुवार को चंदौली के दौरे पर थे. जिला मुख्यालय पर गुरुवार को जिले के विकास की रूपरेखा तैयार करने को लेकर एक बैठक थी. उसके पहले कैबिनेट मंत्री डॉ महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने चंदौली में निःशुल्क कोचिंग " अभ्युदय योजना का शुभारंभ किया. इस मौके पर सैयदराजा से भाजपा विधायक सुशील सिंह, चकिया से विधायक कैलाश खरवार और मुग़लसराय से भाजपा विधायक रमेश जायसवाल मौजूद रहे. 


अभ्युदय योजना का मकसद बच्चों को अच्छी शिक्षा अच्छे गुणवत्ता के साथ कोचिंग के माध्य्म से दिया जा सके. उसके लिए इस योजना को यूपी की योगी सरकार प्रत्येक जिले में लागू कर रही है. कोचिंग शाम 4 से 6 बजे तक चलेगा ताकि स्कूल की पढ़ाई भी हो सके और बच्चे कोचिंग का भी लाभ ले सकें. इस बात का ख्याल रखा गया है कि क्लास और कोचिंग का टाइम एक साथ ना हो पाए.


कैबिनेट मंत्री ने अभ्युदय योजना के अंतर्गत निःशुल्क कोचिंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया और बच्चों को पुष्प भेंट कर उनको शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की.  इस दौरान जिले के DM, BSA चंदौली और अन्य आला अधिकारी इस दौरान मौजूद थे.


कैबिनेट मंत्री डॉ महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने बच्चों से कहा कि  आप अच्छे मन मस्तिष्क से अध्यन करें. इस चंदौली का, प्रदेश का और देश का नाम रोशन करें. प्रशासन की यही इच्छा है कि आपको अच्छी शिक्षा मिले. 


इसे भी पढ़ें:


Muzaffarnagar News: यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का मुज़फ्फरनगर दौरा, जेल में लिया व्यवस्थाओं का जायजा


Basti Crime: महंगे शौक पूरे करने के लिए पिता के मालिक से ही मांग डाली रंगदारी, पहुंचा हवालात