National Flag in Mussoorie: मसूरी (Mussoorie) में आज राष्ट्रीय ध्वज (National Flag) का लोकार्पण किया गया. मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण ने देहरादून (Dehradun) विधानसभा क्षेत्र मसूरी के अंतर्गत झूलाघर चौक में 30.5 मीटर ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) ने किया. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के बैंड द्वारा राष्ट्रीय गान की धुन पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया. राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण कराए जाने के बाद मिलिट्री बैंड के द्वारा राष्ट्रगान की धुन को बजाया गया. राष्ट्रगान की धुन ने सभी के मन को मोह लिया. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी के माल रोड के बीचों-बीच राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने की सभी को शुभकामनाएं दी.


राष्ट्रीय ध्वज देश की पहचान है
गणेश जोशी ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज हमारे देश की पहचान है. आज माल रोड के बीचों-बीच इसे फहराता देखकर गर्व महसूस हो रहा है. हम सब लोगों को अपने देश की आन-बान-शान के लिए तत्पर रहना चाहिए. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पिछले 10 साल के कार्यकाल में सबसे ज्यादा विकास प्रदेश में हुआ है, उतना ही मसूरी विधानसभा क्षेत्र में हुआ है. उन्होंने कहा कि मसूरी में पार्किंग एक बहुत बड़ी समस्या है. इसको लेकर लगातार पार्किंग का निर्माण कराया जा रहा है. वहीं, मसूरी में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए सरकार और प्रशासन लगातार काम कर रहे हैं.


अरविंद केजरीवाल ने रामलला के दर्शन किए तो CM योगी बोले- पहले गाली देने वालों को राम याद आए हैं


लगातार हो रहे हैं विकास कार्य 
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी जीरो प्वाइंट में एक विशाल पार्किंग का निर्माण कराया जा रहा है. वहीं, मसूरी में टनल का भी निर्माण कराया जा रहा है, इसका शिलान्यास जल्द ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता अपनी विधानसभा सीट के साथ प्रदेश का विकास करने में है. इसके लिए वह लगातार काम कर रहे हैं.


जल्द ही पीएम मोदी करेंगे उत्तराखंड का दौरा 
गणेश जोशी ने कहा कि हाल में आई आपदा में पूरे सरकारी और प्रशासनिक तंत्र ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आपदा से प्रभावित हुए लोगों को राहत देने का काम किया. प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहले दिन से ही आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण कर आपदा से प्रभावित लोगों को तत्काल राहत देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार प्रदेश के विकास के लिए काम कर रहे हैं और जल्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उत्तराखंड का दौरा करने वाले हैं. उनको पूरी उम्मीद है कि उत्तराखंड में आई आपदा को लेकर उत्तराखंड के लिए प्रधानमंत्री पैकेज देने की घोषणा करेंगे.



ये भी पढ़ें:  


Congress Meeting: चुनाव से पहले सक्रिय हुई कांग्रेस, सोनिया गांधी ने बैठक में दिया एकजुटता का संदेश