Cabinet Minister Gonda Visit: कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने गोंडा में इन विभागों का किया औचक निरीक्षण, सीएम योगी को लेकर कही ये बात
Gonda News: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान समेत दो अन्य मंत्रियों ने गोंडा के कई विभागों का औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ अहम बैठक भी की.
![Cabinet Minister Gonda Visit: कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने गोंडा में इन विभागों का किया औचक निरीक्षण, सीएम योगी को लेकर कही ये बात Cabinet Minister Gonda Visit Minister Rakesh Sachan inspection departments in Gonda, statement for CM Yogi Adityanath ann Cabinet Minister Gonda Visit: कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने गोंडा में इन विभागों का किया औचक निरीक्षण, सीएम योगी को लेकर कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/05/aa371df6cb7832b181fb83874e1168eb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Latest News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के निर्देश पर कैबिनेट मंत्री राकेश सचान (Rakesh Sachan) सहित एक स्वतंत्र प्रभार और एक राज्य मंत्री ने गोंडा के कई विभागों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जहां कमियां पाई गई वहां संबंधित अधिकारियों को फटकार भी लगाई गई और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिये. कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के साथ राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार अनूप प्रधान बाल्मीकि व राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल गोंडा के सर्किट हाउस पहुंचे.
गोंडा के सर्किट हाउस में अधिकारियों की बैठक करने के बाद कैबिनेट मंत्री राकेश सचान निर्मित हो रहे मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया. कामों में तेजी लाने के निर्देश दिए. उसके बाद कैबिनेट मंत्री नवीन गल्ला मंडी पहुंचकर गेहूं क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया.
जिला अस्पताल पहुंचे कैबिनेट मंत्री
कैबिनेट मंत्री गोंडा के जिला अस्पताल पहुंचे वहां पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को जमकर फटकार लगाई क्योंकि वहां पर कुछ स्वास्थ्य कर्मी बिना छुट्टी के अनुपस्थित मिले. एक तरफ जहां मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को फटकार लगाई और अपने कार्यों में सुधार लाने की चेतावनी दी वहीं मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर वे गोंडा कई विभागों का निरीक्षण कर रहे हैं.
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है. सरकार की मंशा है कि हर सरकारी लाभ को जनता तक पहुंचाया जाए. गेहूं क्रय केंद्र मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया है. लगातार निरीक्षण जारी है. अभी विद्यालय का निरीक्षण किया जाना है.
निरीक्षण के बाद अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी. वहीं चर्चित ललितपुर कांड पर बोलते हुए कहा कि जो भी दोषी होगा. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जहां बुलडोजर चलाने लायक होता है वहां चलाया जाता है ललितपुर कांड में जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. बुलडोजर थाने पर नहीं दोषियों पर चलता है.
इसे भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)