Ayodhya News: अयोध्या में दुरुस्त होने जा रही हैं खराब सड़कें, कैबिनेट मंत्री ने ढांचा मजबूत करने के दिए निर्देश
Ayodhya Roads: अयोध्या पहुंचे पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने अधिकारियों को अयोध्या धाम और उसके आसपास के क्षेत्र में खराब सड़कों की पहचान कर उसे दुरुस्त करने और मरम्मत करने को कहा है.
![Ayodhya News: अयोध्या में दुरुस्त होने जा रही हैं खराब सड़कें, कैबिनेट मंत्री ने ढांचा मजबूत करने के दिए निर्देश Cabinet Minister Jitin Prasad Give Instructions For Ayodhya Roads ANN Ayodhya News: अयोध्या में दुरुस्त होने जा रही हैं खराब सड़कें, कैबिनेट मंत्री ने ढांचा मजबूत करने के दिए निर्देश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/08/f899a8badb6d88f9e799a53612c2bdc91675873932252448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ayodhya: राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के पहले अयोध्या (Ayodhya) की आधारभूत संरचना विकसित करने की कवायद शुरू कर दी गई है. यूपी के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने अयोध्या में विभागीय अधिकारियों की बैठक कर इस संबंध में निर्देश दिए, तो वहीं ब्राह्मण भोज कार्यक्रम में भोजन और ब्राह्मण समुदाय से मुलाकात कर उनकी नाराजगी दूर करने की भी कोशिश की, हालांकि लखनऊ और गाजियाबाद का नाम बदले जाने को लेकर उन्होंने कहा कि अभी तक इस संबंध में प्रस्ताव नहीं मिले हैं. अगर प्रस्ताव मिलेगा तो उसको कैबिनेट में रखा जाएगा और उस पर विचार कर निर्णय लिया जाएगा.
साल 2024 में जब श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी, तो उस समय बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे. इसको देखते हुए अयोध्या के आधारभूत ढांचा दुरुस्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसको लेकर बुधवार को अयोध्या पहुंचे पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने अधिकारियों को अयोध्या धाम और उसके आसपास के क्षेत्र में खराब सड़कों की पहचान कर उसे दुरुस्त करने और अयोध्या के मुख्य और संपर्क मार्गों की मरम्मत और निर्माण करने को कहा है.
लखनऊ का नाम बदलने को लेकर नहीं मिला है औपचारिक प्रस्ताव
पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने ब्राह्मण भोज में भोज और ब्राह्मणों से मुलाकात कर उनके गिले शिकवे दूर करने की कोशिश की. इस ब्राह्मण भोज में जितिन प्रसाद मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. उन्होंने कहा कि तमाम आधारभूत सड़कों का व्यापक रूप से निरीक्षण किया जा रहा है और आगे के सुझाव लिए जा रहे हैं. मैं आपको विश्वास दिला रहा हूं कि मेरा आना इसी उद्देश्य से हुआ है आप लोगों से फीडबैक लेकर उनको दूर करते हुए विभाग को निर्देश देते हुए आपको मैं आश्वस्त करते हुए कह सकता हूं कि इस पूर्ण विश्वास से अयोध्या में कोई ऐसी सड़क नहीं बचेगी, जिस पर काम ना हुआ हो और लोगों का आवागमन सुदृढ़ हो.
लखनऊ और गाजियाबाद जिले का नाम बदले जाने की सुगबुगाहट के बीच जितिन प्रसाद ने कहा कि औपचारिक रूप से अभी इस तरह का कोई प्रस्ताव नहीं मिला है, जब प्रस्ताव आएगा तो इस पर कैबिनेट में विचार- विमर्श के बाद निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि औपचारिक रूप से नहीं, मगर कोई प्रस्ताव आएगा तो सरकार उस पर विचार विमर्श करेगी.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: केशव प्रसाद मौर्य का 2024 चुनाव को लेकर बड़ा दावा, समाजवादी पार्टी पर कही ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)