(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kanpur: कानपुर देहात का नाम ग्रेटर कानपुर रखने को लेकर बोले मंत्री राकेश सचान- 'अब पहल की गई है तो...'
UP News: कैबिनेट मंत्री राकेश सचान (Rakesh Sachan) ने कहा कि कानपुर देहात में निवेश के 3,000 करोड़ के लक्ष्य को पार करते हुए इस लक्ष्य को बढ़ाकर 17 हजार 200 करोड़ पार कर दिया गया है
Kanpur News: देश और प्रदेश में उद्योग और रोजगार को रफ्तार देने की सरकार की मंशा को कानपुर (Kanpur) देहात जिला प्रशासन ने साकार करने के लिए 2023 इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया है. जिसमें आस-पास के सभी छोटे और बड़े उद्योगपतियों को आमंत्रित कर इस आयोजन को साकार किया गया है. इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान (Rakesh Sachan) ने कार्यक्रम में शिरकत कर जिला प्रशासन और औद्योगिक इकाइयों के मालिकों के साथ रंगारंग कार्यक्रम के बीच इस समिट का आयोजन किया.
कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कानपुर का नाम बदलकर ग्रेटर कानपुर (Greater Kanpur) करने को लेकर कहा कि जिला प्रशासन के प्रयास पर प्रस्ताव शासन को भेजा गया है. साथ ही कहा कि अब पहल की गई है तो रिजल्ट भी जरूर ही आएगा. वहीं कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि कानपुर देहात में निवेश के 3000 करोड़ के लक्ष्य को पार करते हुए जिला प्रशासन की टीम के नेतृत्व में और सभी बड़े और छोटे उधमियों के प्रयास से इस लक्ष्य को बढ़ाकर 17 हजार 200 करोड़ के लक्ष्य को पार कर दिया गया है और और इसका एमओयू भी भर दिया गया है.
ग्रेटर कानपुर नाम बदलने को लेकर भेजा गया प्रस्ताव
कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने बताया कि जिस प्रकार से लक्ष्य से बढ़कर निवेश की तस्वीर सामने आई है, उससे आगे की प्रदेश और देश की तस्वीर भी बदलेगी. वहीं कानपुर के नाम को बदलकर ग्रेटर कानपुर करने की जिला प्रशासन के प्रयास पर मंत्री राकेश सचान ने मोहर लगाकर पुख्ता कर दिया है कि कानपुर देहात का नाम बदलने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है और ये एक प्रयास है, जब प्रयास होता है तो रिजल्ट भी निश्चित ही मिलता है.
यह भी पढ़ें: Ramcharitmanas: 'हिन्दुओं को हिंदुओं से लड़ा रहे हैं अखिलेश यादव', रामविलास वेदांती ने लगाए आतंकी फंडिंग के आरोप