UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार उतारने की तैयारी में रामदास अठावले की पार्टी, 'बहुजन कल्याण यात्रा' निकालेगी
UP Election 2022: रामदास अठावले की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया उत्तर प्रदेश मे 25 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. 26 सितंबर से पार्टी राज्य में बहुजन कल्याण यात्रा निकालने जा रही है.
UP Election 2022: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया शर्तों के साथ यूपी में कैंडिडेट उतारने की तैयारी में है. रामदास अठावले मंगलवार को गाजियाबाद में थे. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी यूपी में 26 तारीख से बहुजन कल्याण यात्रा निकालेगी. यह यात्रा यूपी के 75 जिलों में यात्रा निकलेगी जिसकी शुरुआत सहारनपुर से होगी.
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले यूपी में अपना शक्ति प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं, अभी वह 25 सीटों पर अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को उतारने की मांग कर रहे हैं. अगर राजनीतिक दृष्टिकोण की बात करें तो रामदास अठावले की पार्टी का समर्थन केंद्र में बीजेपी की सरकार के साथ चल रहा है लेकिन उत्तर प्रदेश में अपनी ताकत दिखाने के लिए अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारने की बात कह रहे हैं.
रामदास अठावले मंगलवार को गाजियाबाद पहुंचे थे. इस दौरान उन्हें प्रदेश में विपक्षी पार्टियों पर हमलावर होते देखा गया. अठावले ने मुलायम सिंह यादव की तारीफ की लेकिन अखिलेश यादव को दो टूक कहा कि उनका नेतृत्व कमजोर है. उन्होंने अखिलेश यादव को 'कमजोर नेता' बताया.
रामदास अठावले ने किसानों की मांग पर कहा कि पंजाब के किसानों को छोड़कर बाकी किसान हमारे साथ हैं. किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत हमेशा मीटिंग में कृषि कानून रद्द करने की मांग करते हैं, इसलिए बात नहीं बन पा रही है.
माफी मांगे जावेद अख्तर
जावेद अख्तर के आरएसएस की तुलना तालिबान से करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जावेद अख्तर को आरएसएस के विषय में इस तरह का गलत बयान नहीं देना चाहिए और उन्हें माफी मांग लेनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने चाइल्ड पॉलिसी पर भी बात की. उन्होंने कहा कि सरकार का यह मत नहीं है लेकिन हमारी पार्टी का मत है कि वन फैमिली वन चाइल्ड होना चाहिए. यह किसी समाज विशेष के लिए नहीं है. देश के विकास के लिए वन फैमिली वन चाइल्ड की पॉलिसी होनी चाहिए क्योंकि पॉपुलेशन को कंट्रोल करना जरूरी है.
इसे भी पढ़ेंः
यह भी पढ़ेंः