Nainital News: हल्द्वानी में नाबालिक से दुष्कर्म मामले में जांच हुई तेज, बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कही ये बात
Uttarakhand: नैनीताल के हल्द्वानी में बाल संप्रेक्षण गृह में नाबालिग छात्रा से रेप के मामले में जांच तेज हो गई है. बाल विकास मंत्री रेखा आर्य का कहना है कि इस मामले में दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा जाएगा.
Nainital Rape Case: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में संप्रक्षण गृह में नाबालिक के साथ दुष्कर्म के मामले में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य का कहना है कि इस मामले में दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा जाएगा. इस मामले में लिप्त सभी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जा रही है. दूसरी तरफ पुलिस दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
महिला अधिकारी को किया सस्पेंड
इस मामले में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के आदेश एक बाद आरोपी महिला अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है, तो वहीं दूसरी आरोपी महिला होम गार्ड के उसके मूल विभाग को वापस कर दिया गया है. इस मामले में कोर्ट ने भी संज्ञान लिया है. इसको लेकर पुलिस और बाल संरक्षण आयोग पूरी तरह से सतर्क है.
संप्रेक्षण गृह के अन्य बच्चों से पूछताछ कर रही पुलिस
इस मामले में हर प्रकार से जांच की जा रही है बच्ची के नाबालिक होने के चलते पुलिस न केवल बच्ची बल्कि बाल संरक्षक गृह में रह रहे अन्य बच्चों से भी पूछताछ कर रही है. उनसे भी हर प्रकार से जानकारियां जुटाई जा रही है. कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य का कहना है कि इस मामले में हम किसी भी प्रकार की हीला हवाली नहीं बरतेंगे, इस मामले को हम लोग विशेष रूप से देख रहे है.
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
फिलहाल पूरे मामले में नैनीताल पुलिस ने रेप और पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज होने के बाद जांच कर रही है. जांच में दोनों आरोपी महिलाओं से पूछताछ की जा रही है, तो वहीं बाल संरक्षण गृह के सीसीटीवी कैमरा के साथ-साथ आसपास के तमाम सीसीटीवी कैमरे भी खंगाला जा रहा है. पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में जो भी दोषी होगा उसे किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. वहीं इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी सख्त दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Watch: 92 सांसदों को निलंबित होने पर भड़के प्रमोद तिवारी, कहा- 'हमें निकालकर यह नहीं तय कर सकते कि...'