केशव और ब्रजेश की नाराजगी के दावों के बीच सीएम योगी को मिला बड़ा सहारा, संजय निषाद ने कह दी बड़ी बात
Sanjay Nishad News:संजय निषाद ने कहा कि सीएम योगी से मुलाकात के दौरान उन्होंने बताया कि हमारे समाज के कुछ ऐसे थे जो नहीं हो पा रहे थे. जिसकी जानकारी सीएम योगी को दे दी है
Sanjay Nishad News: उत्तर प्रदेश में बीजेपी के सहयोगी निषाद पार्टी के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और अपनी बात को रखा है. माना जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद उनकी नाराजगी दूर हो गई है. जिसके बाद बाहर आते हुए उन्होंने सीएम योगी को अपना अभिभावक बताया और कहा कि अब निश्चित रूप से सारे काम हो जाएंगे.
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. जिसके बाद उनके सुर नरम दिखाई दिए. संजय निषाद ने कहा- 'वो हमारे अभिभावक हैं. उनसे मार्गदर्शन लेना..दिशानिर्देश लेने और उन्हें अपना दर्द बताने आए थे. उन्होंने कहा कि हमारे कुछ अपने मुद्दे थे, जिनके बारे में सीएम योगी को बताया गया है. कुछ सुरक्षा से संबंधित बातें भी थी जिनकी जानकारी दी गई है.
सीएम योगी से इन मुद्दों पर हुई बात
संजय निषाद ने कहा कि सीएम योगी से मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि मीडिया में जाने से पहले हम लोगों की बातचीत हो जानी चाहिए थी. कुछ काम हमारे समाज के ऐसे थे जो नहीं हो पा रहे थे. हमने उन्हें सीएम योगी को बता दिया है. अब निश्चित रूप से सब हो जाएंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि सीएम योगी हम सब के अभिभावक हैं. सबका सम्मान और सबकी रक्षा और जिस जिम्मेदारी के साथ आए है वो सब कर हैं.
बीजेपी के सहयोगियों की खींचतान पर उन्होंने कहा कि ये सब विपक्ष की बयानबाजी है और सारी बातें बेबुनियाद हैं. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को 16 अगस्त को निषाद पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम में आमंत्रित किया है. इस बार ये कार्यक्रम गोरखपुर की जगह लखनऊ में ही आयोजित किया जाएगा.
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पिछले कुछ समय से अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं. पिछले दिनों उन्होंने सीएम योगी की बुलडोजर नीति पर सवाल उठाते हुए कहा था कि अगर आप बुलडोज़र चलाएंगे तो जनता के वोट नहीं मिलेंगे. वहीं उन्होंने अफसरों पर भी मनमानी करने का आरोप लगाया था. इन बयानों के बाद संजय निषाद की डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से भी बातचीत हुई जिसके बाद सियासी अटकलों का दौर तेज़ हो गया था.