UP Politics: अखिलेश यादव पर बरसे कैबिनेट मंत्री, बोले- ओवैसी को भाजपा चिमटे से भी नहीं छूना चाहती
UP Election: अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर सियासी वार करते हुए सतीश महाना (Satish Mahana) ने कहा कि अखिलेश ने अगर काम किया होता तो उनकी ये दुर्दशा नहीं होती. उनकी सरकार में गुंडा माफिया हावी थे.
![UP Politics: अखिलेश यादव पर बरसे कैबिनेट मंत्री, बोले- ओवैसी को भाजपा चिमटे से भी नहीं छूना चाहती cabinet minister satish mahana attack on akhilesh yadav and asaduddin owaisi in kannauj uttar pradesh ann UP Politics: अखिलेश यादव पर बरसे कैबिनेट मंत्री, बोले- ओवैसी को भाजपा चिमटे से भी नहीं छूना चाहती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/16/9882b62401115032d9b7c5e574065b6c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Satish Mahana Kannauj Visit: उत्तर प्रदेश (Utter Pradesh) के कन्नौज (Kannauj) जिले के भाजपा (BJP) कार्यालय में आयोजित भाजपा के प्रभुत्व सम्मेलन में भाग लेने कैबिनेट मंत्री सतीश महाना (Satish Mahana) पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. मीडिया से बात करते हुए मंत्री सतीश महाना ने किसान आंदोलन (Farmers Protest) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर जमकर निशाना साधा. इतना ही नहीं उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) को भाजपा की 'बी' टीम बताने वालों को खारिज करते हुए कहा कि ओवैसी को भाजपा चिमटे से भी नहीं छूना चाहती है. अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) के घर आईटी के छापे को लेकर उन्होंने कहा कि सरकारी एजेंसी का अपना काम है, उसमें सरकार का कोई दखल नही होता है.
अखिलेश की सरकार में गुंडा माफिया हावी थे
अखिलेश यादव पर सियासी वार करते हुए सतीश महाना ने कहा कि अखिलेश ने अगर काम किया होता तो उनकी ये दुर्दशा नहीं होती. उनको अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. योगी जी और मोदी जी के नेतृत्व में पिछले साढे 4 साल में जो प्रदेश में कार्य हुए हैं, इससे पहले कि सरकारों में नहीं हुए. उन्होंने कहा कि शायद अखिलेश यादव को मालूम नहीं कि उनकी सरकार में चार-पांच दिनों में बिजली आती थी. पिछली सरकारों में गैस सिलेंडर लेने के लिए लोग लाइन में लगते थे. किसानों को किसान सम्मान निधि मिल रही है, सही समय पर किसान अपने खेतों में सिंचाई कर पा रहा है. अखिलेश की सरकार में गुंडा माफिया हावी थे.
आम व्यक्ति सुरक्षित है
कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने कहा कि अखिलेश यादव जिन गुंडों को टिकट देकर विधानसभा भेजने का काम करते थे आज उनके द्वारा पाप से कमाई गई संपत्तियों पर बुलडोजर चल रहा है, आम व्यक्ति सुरक्षित है. अपराध और अपराधीकरण पूरी तरह से समाप्त है. प्रदेश प्रगति के पथ पर बढ़ रहा है. सपा की सरकार कई वर्षों तक रही इटावा में कोई इंडस्ट्री लगी हो तो बता दें. अखिलेश यादव अपनी पहचान कैसे बनाएं उसकी चिंता करें.
पेट्रोल-डीजल और गैस के बढ़ते दाम पर ये कहा
रबी की फसल का समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने पर विपक्ष की टिप्पड़ी का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष को अभी मालूम नहीं कि मुफ्त राशन इतने लंबे समय तक किसी ने भी नहीं दिया था. पूरी दुनिया जब कोरोना संक्रमण के चपेट में थी उस समय कुछ दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं को छोड़कर बाकी देश मे काफी हद तक कोरोना पर काबू पाया गया. पेट्रोल-डीजल और गैस के बढ़ते दाम पर मंत्री ने कहा कि ये अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तय किए जाते हैं. पिछली सरकारों में जितना टैक्स इस पर था उससे एक रुपया भी नहीं बढ़ाया गया.
भाजपा ओवैसी को चिमटे से भी नहीं छूना चाहती है
किसान आंदोलन को लेकर कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने कहा कि आंदोलन में किसान नहीं है. कुछ राजनीतिक दल लोग किसान का चोला ओढ़कर आंदोलन कर रहे हैं. बिहार के बाद यूपी में ओवैसी की एंट्री को लेकर उन्होंने कहा कि ओवैसी ने ना बिहार में बीजेपी को सपोर्ट किया, ना यूपी में करेंगे. भाजपा को किसी के सपोर्ट की जरूरत नहीं. उनको भाजपा चिमटे से भी नहीं छूना चाहती है. जिनको देश की संस्कृति, संस्कार और विचारधारा ना मालूम हो ऐसे लोगो को भाजपा चिमटे से भी नहीं छूती है.
ये भी पढ़ें:
Pushkar Singh Dhami का पुलिस को निर्देश- CM के काफिले के लिए ज्यादा समय तक ना रोका जाए ट्रैफिक
CM Yogi Bijnor Visit: सीएम योगी बिजनौर की जनता को देंगे बड़ी सौगात, खास है 21 सितंबर का ये दौरा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)