Uttarakhand Cabinet Minister Saurabh Bahuguna: उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की साजिश मामले की छानबीन में जुटी एसआईटी देहरादून से उधमसिंहनगर पहुंच गई है. एसआईटी की टीम में एसटीएफ के एडिशनल एसपी स्वप्निल किशोर और सर्किल ऑफिसर सुमित पांडे, इंस्पेक्टर महेंद्रपाल सिंह, भारत सिंह, संजय पांडे और संजय कुमार हैं. एसआइटी पता करेगी की साजिश में केवल चार आरोपित ही थे या और भी शामिल हैं. फिलहाल एसआइटी की टीम उधमसिंहनगर जनपद पुलिस से सबूत इकट्ठा कर सितारगंज में अलग-अलग एंगल से जांच शुरू कर दी है.


जेल के अंदर मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की बनी थी योजना


उधमसिंहनगर जनपद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चार आरोपियों को जेल भेज दिया था. पुलिस को आरोपियों के पास से मंत्री की हत्या के लिए दी गई सुपारी की रकम 2 लाख 70 हजार रुपये और एक कार भी बरामद हुई थी. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने जेल के अंदर सौरभ बहुगुणा की हत्या करने की पूरी योजना बनाई थी. मास्टरमाइंड हीरा सिंह सौरभ बहुगुणा की हत्या के लिए कोई भी कीमत देने को तैयार था. एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने सनसनीखेज घटना की जांच के लिए 11 सदस्यीय टीम का गठन किया था.


देहरादून से आई एसआईटी ने उधमसिंहनगर में शुरू की जांच


अब उत्तराखंड सरकार के निर्देश पर देहरादून से एसआईटी की टीम साजिश मामले की जांच कर रिपोर्ट शासन को सौंपेगी और कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की सुरक्षा की रिपोर्ट भी बनाकर शासन को देगी. एसआईटी का गठन के बाद जिले स्तर पर बनाई 11 सदस्यीय टीम को भंग कर दिया गया है. उधमसिंहनगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि देहरादून से एसआईटी की टीम पहुंच गई है. टीम ने पूरे मामले की जांच भी शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि लोकल स्तर पर जरूरी सहायता एसआईटी की टीम को मुहैया करा दी जाएगी.


Uttarakhand News: राजाजी नेशनल पार्क से गायब हुई बाघिन, हाल ही में कॉर्बेट नेशनल पार्क लाई गई थी