प्रयागराज: यूपी में सात सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों से उत्साहित योगी सरकार ने इसे जहां अपने कामकाज पर जनता की मुहर बताया है, वहीं, यह एलान किया है कि 2022 के विधानसभा चुनावों में भी कुछ ऐसे ही एकतरफा नतीजे देखने को मिलेंगे. सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह का कहना है कि जनता ने योगी सरकार के कामकाज, उसकी नीतियों - कार्यक्रमों और जलकल्याणकारी योजनाओं का समर्थन कर दिया है. उनके मुताबिक़ उपचुनाव के नतीजों से साफ़ हो गया है कि कांग्रेस पार्टी के हवा हवाई दावे धरातल पर नहीं उतर सके. प्रियंका गांधी वाड्रा सिर्फ ट्विटर वाली नेता साबित हुई हैं, जबकि बीजेपी की मजबूत लीडरशिप पर जनता ने अपनी मुहर लगा दी है.


बिहार चुनाव पर बोले, जनता ने जंगलराज को नकारा


बिहार के रुझानों पर प्रतिक्रिया देते हुए सिद्धार्थनाथ सिंह ने इसे संतोषजनक व उत्साहवर्धक करार दिया है. उन्होंने कहा है कि बिहार के नतीजों ने यह साबित कर दिया है कि पीएम मोदी की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. लोगों ने जंगलराज को एक बार फिर से नकार कर विकास और सुशासन पर वोट दिया है. उन्होंने दावा किया कि बिहार से निकला संदेश बंगाल में भी ज़बरदस्त असर करेगा और बंगाल में कमल खिलाएगा.


ये भी पढ़ें.


गाजियाबाद: पुराने मकान को बना रखा था अवैध पटाखों का गोदाम, पुलिस प्रशासन ने छापेमारी कर जब्त किये