Smriti Irani in Amethi: अमेठी में स्मृति ईरानी, जन चौपाल में जनता की समस्याओं से हुईं रूबरू
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) दो दिवसीय दौरे पर अमेठी (Amethi) पहुंची. इस दौरान वे जगदीशपुर (Jagdishpur) विधानसभा के दिछौली गांव में आयोजित जन संवाद चौपाल में शामिल हुईं.
UP News: केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी (Smriti Irani) अपने दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को अमेठी (Amethi) पहुंची. अमेठी जिला मुख्यालय पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री को गार्ड ऑफ आनर भी दिया गया. इस दौरान उन्होंने अमेठी के जगदीशपुर (Jagdishpur) विधानसभा के दिछौली (Dichhauli) गांव में आयोजित जन संवाद चौपाल में शामिल हुईं. इस जन संवाद चौपाल के दौरान केंद्रीय मंत्री के साथ स्थानीय विधायक और पूर्व मंत्री सुरेश पासी (Suresh Pasi) भी मौजूद रहे.
जन चौपाल में अधिकारी भी रहे मौजूद
अमेठी की सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने जन चौपाल में लगे सभी स्टलो का निरीक्षण किया. वहीं कार्यक्रम में स्मृति ईरानी ने केंद्र और प्रदेश सरकार के योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरण किया. केंद्रीय मंत्री के जन चौपाल में जनपद के डीएम, एसपी और सीडीओ समेत जिलास्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे. चौपाल के दौरान मंत्री जनता की समस्याओं से रूबरू भी हुईं.
सीएम से भी की मुलाकात
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने अमेठी दौरे से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. स्मृति ईरानी ने सीएम से ये मुलाकात योगी आदित्यनाथ के लखनऊ स्थित आवास पर की. इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री और सीएम कार्यालय द्वारा किए गए ट्वीट में दी.
केंद्रीय मंत्री ने सीएम योगी से मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, "उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज लखनऊ स्थित उनके सरकारी आवास पर भेंट की. अमेठी लोकसभा क्षेत्र के विकास और जनहित से संबंधित विषयों के बारे में चर्चा की."
ये भी पढ़ें-