लखनऊ. उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना होम क्वारंटीन किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक मंत्री अपने सरकारी आवास पर ही क्वारंटीन होंगे. कोविड 19 टेस्ट के लिये वे अपना सैंपल देंगे और रिपोर्ट आने तक वह अपने आवास पर ही रहेंगे. आपको बता दें कि सोमवार को उन्होंने मेरठ मेडिकल कॉलेज का दौरा किया था और मरीजों से भी मिले थे. उनके दौरे के बाद दो मरीज यहां कोरोना पॉजिटिव निकले थे.


गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को मेरठ आये थे और मेडिकल कॉलेज का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया था. उनके साथ स्वास्थ्य विभाग के तमाम बड़े अफसर थे. उनके जाने के बाद जब मंगलवार को मेडिकल कॉलेज में भर्ती दो मरीज कोरोना पॉजिटिव निकले तो प्रशासन में हड़कंप मच गया. इस खबर के सामने आने के बाद कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना पर कोरोना संक्रमण के खतरे की आशंका बढ़ गयी थी. इसका सबसे बड़ा कारण ये भी था कि सुरेश खन्ना मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड के होल्डिंग एरिया में गये थे. इसी वार्ड में ये मरीज भी पाये गये थे.


बिना पीपीई किट के करवा दिया निरिक्षण


यही नहीं जानकारी के मुताबिक सबसे बड़ी लापरवाही समाने आई कि बिना पीपीई किट के मंत्री सुरेश खन्ना को निरिक्षण करा दिया गया. सुरेश खन्ना योगी सरकार में वित्त, संसदीय एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री हैं.


मेरठ में बढ़ता जा रहा है कोरोना का कहर


मेरठ में कोरोना वायरस का संक्रमण थमता नजर नहीं आ रहा है. यहां बुधवार को कोरोना से 31वीं मौत हो गई. 24 घंटे के अंदर कोरोना से 4 लोगों की मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है. इनमें से तीन मरीजों की रिपोर्ट मौत के बाद पॉजिटिव आई है. जिले में मरीजों की संख्या 468 तक पहुंच गई है.


ये भी पढ़ें.


मेरठ: कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना पर मंडराया कोरोना संक्रमण का खतरा, जिस वार्ड का किया था दौरा वहां मिले दो कोरोना मरीज