UP Election: कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने समाजवादी पार्टी पर लगाया बड़ा आरोप, जानिए- क्या कहा?
UP Elections: योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने एक बार फिर सपा पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी के मंत्री सरकार में बैठकर दंगा कराने का काम करते हैं.
![UP Election: कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने समाजवादी पार्टी पर लगाया बड़ा आरोप, जानिए- क्या कहा? Cabinet Minister Suresh Rana made big allegation on the Samajwadi Party know what he said ANN UP Election: कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने समाजवादी पार्टी पर लगाया बड़ा आरोप, जानिए- क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/14/52766c5bee6369ecd42627da92d1afde_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Election 2022: योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. सुरेश राणा ने अब सपा पर जमकर निशाना साधा है. सुरेश राणा ने कहा है कि समाजवादी पार्टी दंगे के आरोपियों को टिकट देती है. उन्होंने कहा कि जो लोग दंगा कराने और दंगा करने में शामिल रहते हैं, वही समाजवादी पार्टी में बड़ा नेता होता हैं.
सुरेश राणा ने कहा कि समाजवादी पार्टी के मंत्री सरकार में बैठकर दंगा कराने का काम करते हैं. समाजवादी पार्टी की सरकार में दंगे के आरोपियों को सरकारी विमान में ले जाकर के लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर बिरयानी खिलाई जाती है. यह समाजवादी पार्टी का चरित्र है. दरअसल, आपको बता दें कि सुरेश राणा मकर संक्रांति के अवसर पर थानाभवन क्षेत्र के गांव भैंसवाल में रविदास मंदिर में आयोजित खिचड़ी के कार्यक्रम में बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश में केंद्र सरकार की उपलब्धियों का बखान कर एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनाये जाने की जनता से अपील की.
इससे पहले भी सपा पर साधा था निशाना
इससे पहले मंत्री सुरेश राणा ने कहा था कि अभी साइकिल स्टैंड से नीचे नहीं उतरी. जब भी साइकिल स्टैंड से उतरने की कोशिश करती है तभी सभाओं में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगते हैं. आगरा में समाजवादी पार्टी धरने में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगता है. सीआरपी कैंप पर आतंकी हमला होता है. समाजवादी पार्टी आतंकवादियों से मुकदमे की सिफारिश करती है. राम भक्तों पर गोली चलाने का काम करती है. आज उत्तर प्रदेश में कानून का राज है. सीएम योगी और पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है.
ये भी पढ़ें :-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)