UP Politics: कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह सोमवार को बरेली पहुंचे जहां उन्होंने सपा, बसपा और कांग्रेस का नाम लेते हुए उन पर निशाना साधते हुए कहा कि '2017 से पहले लोग टीका लगाने से डरते थे, डीजे, कांवड़ यात्रा और राम बारात पर प्रतिबंध था. बेटी रात में निकल नहीं सकती थी, दिन दहाड़े डकैती और लूट हो जाती थी, लेकिन योगी राज में प्रदेश आगे बढ़ रहा है, कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से योगी जी पुष्प वर्षा कर रहे हैं.'


इसके साथ ही उन्होंने वन नेशन वन इलेक्शन पर बोलते हुए कहा कि मोदी जी जो भी निर्णय लेंगे वो देश हित, राष्ट्र हित और गरीबों के हित में होगा. वहीं इंडिया गठबंधन पर बोलते हुए कहा की इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. देश पीएम मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है. आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में मोदी जी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे. इसके साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ मीटिंग कर सभी योजनाओं की जानकारी ली है. 


वार्ड स्तर से तैयारी कर रही बीजेपी 


दरअसल, आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए उत्तर प्रदेश की सभी बड़ी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. इसी क्रम में एक ओर जहां विपक्ष ने एक होकर इंडिया गठबंधन बनाया है. वहीं दूसरी ओर बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है. इसी क्रम में आगामी लोकसभा चुनाव में पार्षदों की बहुत बड़ी भूमिका को देखते हुए सरकार अपनी योजनाओं को हर जिले के हर वार्ड में पार्षद के जरिए पहुंचाना चाह रही है.


पार्षदों को प्रशिक्षण दे रही बीजेपी


ऐसे में बीजेपी ने अपने पार्षदों को प्रशिक्षण देना शुरू किया है. इसी क्रम में बीजेपी ने बरेली के स्पर्श लॉन में सोमवार से दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया. कार्यक्रम के पहले दिन कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने पार्षदों को प्रशिक्षण दिया. उन्हें लोकसभा चुनाव को लेकर जी जान से जुटने का आह्वान किया. स्वतंत्र देव सिंह ने पार्षदों से कहा की आप सभी अपने-अपने वार्डो में सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें.


इसे भी पढ़ें:


Basti: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का बयान, कहा-'शराबी पति पिटाई करे तो पत्नी भी उठाएं लाठी'