बाजपुर: बाजपुर के सुलतानपुर पट्टी में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य का किसानों ने जमकर विरोध किया. इस दौरान किसानों ने काले झंडे दिखाते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पुलिस प्रशासन को भी किसानों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. जिसके बाद किसानों ने सड़क पर धरना प्रदर्शन किया. बता दें कि, सुल्तानपुर पट्टी के एक निजी विद्यालय में कैबिनट मंत्री यशपाल आर्य का कार्यक्रम संचालित हो रहा था. कैबिनेट मंत्री के कार्यक्रम की सूचना मिलते ही सैकड़ों किसान सुल्तानपुर पट्टी पहुंच गए.
कैबिनेट मंत्री को दिखाये काले झंडे
जहां किसानों ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार कृषि कानून के विरोध में काले झंडे दिखाकर कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसानों को देखते ही पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद दिखाई दिया. जहां भारी मात्रा में मौजूद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद किसानों को कार्यक्रम स्थल में जाने से रोका. इस दौरान किसानों ने सड़क पर धरना देकर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
मंत्री ने कहा-विरोध के बहाने राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं
इस दौरान किसानों ने कहा कि, जब तक कृषि कानून वापस नहीं होता तब तक भाजपा के कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों का विरोध किया जाता रहेगा. वहीं, कैबिनट मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि कुछ लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए इस तरह के विरोध करवा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह के विरोध से प्रदेश का भला नहीं होगा.
ये भी पढ़ें.
Coronavirus: कोरोना का कहर, गाजियाबाद के सभी शिक्षण संस्थान 17 अप्रैल तक बंद