UP Assembly Election 2022: अखिलेश यादव के श्री कृष्ण वाले बयान और अयोध्या जाने पर कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने कहा कि कम से कम भगवान श्री कृष्ण याद तो आ रहे हैं. मंत्री ने कहा कि जो लोग कृष्ण राम शिव के नाम से चिढ़ते थे और जय श्री राम बोलो तो बहुत घृणा करते थे, जिन्होंने निरीह राम भक्तों पर गोली चलाने का काम किया था आज उनको वोट के लिए कम से कम भगवान कृष्ण याद तो आए. उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण अर्जुन के सपने में भी एक संरक्षक के नाते आते थे और दुर्योधन के भी सपने में काल के नाते आते थे. इनके सपने में वे किस तरह से आए ये वहीं जानते हैं.


आज अखिलेश को जैनों की याद आई
मंत्री ने कहा कि इन लोगों को अयोध्या जरूर जाना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि, इन्होंने जो पाप किए हैं और निरीह कारसेवकों पर गोली चलाई उनकी खून की बूंदें कहां गिरी उन्हें देखने के जा रहे हैं. लगातार हो रही है छापेमारी पर सतीश महाना ने कहा कि, जब उनके लोग नहीं हैं तो वे क्यों डर रहे हैं. अखिलेश यादव के लिए अल्पसंख्यक सिर्फ एक ही बिरादरी के लोग होते थे. आज तक तो अखिलेश यादव को जैनों की याद नहीं आयी.


अखिलेश हड़बड़ी में अयोध्या जा रहे हैं
अखिलेश यादव के अयोध्या दौरे पर कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने  निशाना साधा. उन्होंने कहा, जब कोई हताशा निराशा के दौर से गुजरता है तो क्या करना है, क्या नहीं करना है वो सुध बुध खो देता है. इसलिए वे कहां जा रहे हैं, कहां आ रहे हैं उन्हें कुछ पता नहीं रहता.  इस प्रकार के हड़बड़ी में स्वाभाविक रूप से कदम उठाए जाते हैं .


मंत्री ने कहा कि इसका सही उत्तर अखिलेश यादव देंगे कि क्या वो फिर भगवा की ओर जा रहे हैं. अखिलेश यादव के सपने में श्रीकृष्ण के आने और सरकार बनाने के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने ली चुटकी लेते हुए कहा  फिर तो जब कृष्ण जी सपने में आ रहे हैं और कह रहे हैं सरकार बन जाएगी तो फिर क्यों दौड़ रहे हैं. घर में बैठ जाए, क्यों रैलियां कर रहे हैं, क्यों मेहनत कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: सीएम योगी के चुनाव लड़ने को लेकर केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल का बड़ा बयान, जानें- क्या कहा


UP Election 2022: सीएम योगी के मथुरा से चुनाव लड़ने की चर्चा तेज, जानें- सांसद हेमा मालिनी ने क्या कहा?