मथुरा: टीका लगवाने पहुंची एसओजी टीम ने महिला डॉक्टर और स्टाफ के साथ की अभद्रता, केस दर्ज
मथुरा के वृन्दावन में स्वास्थ्य केंद्र पर टीका लगवाने पहुंची एसओजी टीम की दबंगई का मामला सामने आया है. एसओजी टीम के खिलाफ कोतवाली में केस दर्ज कराया गया है.
मथुरा. कोरोना संक्रमण को देखते हुए देशभर में टीका अभियान जारी है. यूपी के मथुरा जिले में भी टीकाकरण किया जा रहा है. जिले के वृंदावन में भी टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. यहां एक केंद्र में टीकाकरण के बीच एसओजी टीम की दबंगई का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एसओजी यहां पर टीका लगवाने पहुंची थी. आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई है.
स्टाफ के साथ की अभद्रता एसओजी की दबंगई का मामला वृंदावन कोतवाली इलाके स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है. एसओजी टीम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड-19 का टीका लगवाने पहुंची थी. आरोप है कि एसओजी टीके के लिए पहले से इंतजार कर रहे लोगों से पहले ही खुद को टीका लगवाने का दबाव बनाते रहे. वहीं, जब स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी कंचन शर्मा ने कोविड का रजिस्ट्रेशन करने के बाद टीका लगवाने के लिए कहा तो एसओजी वाले भड़क गए. उन्होंने डॉक्टर और स्टाफ के साथ अभद्रता शुरू कर दी. साथ ही उन्होंने महिला डॉक्टर को उठाने की धमकी तक दे डाली.
कोतवाली में शिकायत दर्ज उधर, पीड़ित महिला डॉक्टर ने महिला हेल्पलाइन, स्थानीय पुलिस और अपनी अधिकारी CMO को घटना की जानकारी दी. पीड़ित डॉक्टर ने एसओजी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कोतवाली वृंदावन में तहरीर दी है. मामले में जानकारी देते हुए डॉक्टर भूदेव ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब दो बजे 7 से 8 लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. वे खुद को एसओजी प्रभारी बताते हुए कोविड-19 का टीका लगाने को कहने लगे. स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी कंचन शर्मा ने नियम विरुद्ध टीका लगाने से मना कर दिया था. रजिस्ट्रेशन की बात सुनकर वो भड़क गए और डॉक्टर और स्टाफ के साथ बदतमीजी की.
ये भी पढ़ें: