लखनऊ, शैलेश अरोड़ा। प्रदेश में डग्गामार वाहन खुले आम लोगों की जान को खतरे में डाल रहे हैं। ऐसे डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई करते हुए कुल 826 वाहनों को सील किया गया है। उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम के एमडी डॉ. राजशेखर ने बताया कि जुलाई माह में प्रदेश भर में 145 चेकिंग हुई। इस दौरान 826 डग्गामार वाहनों को सील करने के साथ ही 129 वाहनों से 35 लाख, 96 हजार की वसूली चालान और पेनल्टी के रूप में की गई। ये कार्रवाई यूपीएसआरटीसी, परिवहन विभाग, लोकल पुलिस और जिला प्रशासन के संयुक्त अभियानों में हुई।


लेकिन इनको नहीं नजर आते डग्गामार वाहन


डग्गामार वाहनों के खिलाफ चले इस अभियान में सबसे खराब प्रदर्शन झांसी, मिर्ज़ापुर, बस्ती और सहारनपुर का रहा। झांसी में न तो किसी बस का चालान हुआ और न ही कोई डग्गामार वाहन सीज़ किया गया। वहीं मिर्ज़ापुर में सिर्फ दो बसें सीज़ की गई, जबकि चालान एक भी नहीं हुआ। इसी तरह सहारनपुर में कोई चालान नहीं किया गया और बस्ती में सिर्फ एक चालान हुआ। इन चारों जगह के आरएम और एआरएम से एमडी ने स्पष्टीकरण तलब किया है।


अयोध्या, लखनऊ में सबसे अधिक कार्रवाई


डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई के मामले में अयोध्या, कानपुर, लखनऊ, गाज़ियाबाद और मुरादाबाद रीजन सबसे आगे रहे। अयोध्या में सर्वाधिक 158 बसें सील करने के साथ ही 6 लाख, 63 हज़ार की पेनाल्टी वसूली गई। वहीं लखनऊ में 148 डग्गामार बसें सील करने के साथ ही 4 लाख, 68 हजार की पेनल्टी वसूली गई।