अयोध्या: राम मंदिर समर्पण निधि अभियान के अंतर्गत लगातार राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग आ रहा है. मकर संक्रांति से शुरू हुए इस अभियान में सर्वप्रथम समर्पण निधि के लिए संपर्क संबंध की शुरुआत की गई. इसमें विशिष्ट जनों से राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग मांगा गया था. अब तक अरबों रुपए का दान राम मंदिर निर्माण के लिए लोगों ने समर्पित किया है. दान दाताओं ने अपने खजाने खोले हैं और ट्रस्ट के आह्वान पर संतों ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए विशिष्ट जनों से राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग मांगा था. जिसके अंतर्गत प्रथम चरण में अरबों रुपए का दान रामलला के मंदिर निर्माण के लिए आ चुका है. इस निधि का आकलन करना भी यहां से मुश्किल है क्योंकि देश की 46000 बैंक की शाखाओं में लगातार धन जमा किया जा रहा है.


एक से 15 फरवरी तक तेज होगा अभियान


अब 1 फरवरी से 15 फरवरी तक विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता डोर टू डोर जाएंगे और 10, 100 और 1000 रुपये के कूपन से दान एकत्रित करेंगे. राम मंदिर निर्माण के लिए निधि का समर्पण हर वर्ग के लोग कर सकें, इस लिहाज से इस अभियान को दूसरे चरण में चलाया जा रहा है.


श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि कल से दूसरे चरण में समर्पण अभियान चलाया जाएगा. इसके अंतर्गत विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता 1 फरवरी से 15 फरवरी तक समर्पण अभियान के लिए डोर टू डोर जाएंगे और 10,100 और 1000 रुपये के कूपन से हर वर्ग के व्यक्ति से राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग लेंगे. ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय भी कल फैजाबाद के रिकाबगंज में इस अभियान की शुरुआत करेंगे. पूरे प्रदेश में यह अभियान कल व्यापक स्तर से चलाया जाएगा जो 15 फरवरी तक चलेगा. इस अभियान का मूल उद्देश्य होगा कि आर्थिक रूप से कमजोर आदमी भी राम मंदिर निर्माण के लिए अपना सहयोग दे सके.


15 जनवरी से शुरू हुआ था अभियान


निधि समर्पण अभियान की शुरुआत मकर संक्रांति 15 जनवरी से शुरू हुई है और अब तक इस अभियान के मद्देनजर प्रथम चरण में अभियान की शुरुआत संपर्क संबंधों के लोगों से राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण का आह्वान किया गया था. इसके मद्देनजर अयोध्या समेत पूरे देश में एक अहम बैठक हुई थी, जिसमें संतों को निधि समर्पण अभियान को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारी दी गई थी, इसके अंतर्गत अब तक अरबों रुपए रामलला के मंदिर निर्माण के लिए सहयोग के रूप में आ चुका है.


भारतीय स्टेट बैंक पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा की 46 हजार से ज्यादा शाखाओं में लगातार राम मंदिर के लिए निधि समर्पण अभियान के अंतर्गत एकत्रित धन को जमा किया जा रहा है. ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के मुताबिक अभी यह कहना भी मुश्किल होगा कि रामलला के मंदिर निर्माण के लिए कितना धन आ चुका है. लगातार धन रामलला के मंदिर निर्माण के लिए राम भक्त दे रहे हैं.


ये भी पढ़ें.


जालौन: जंगल में मिला युवक का कंकाल, पिता ने कपड़ों से की पहचान, जानें पुलिस ने क्या कहा