Bageshwar Bypoll 2023: उत्तराखंड के बागेश्वर में पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के स्वर्गवास के बाद खाली हुई विधानसभा सीट पर अब उपचुनाव होना है. जिसके लिए चुनाव प्रचार समाप्त हो गया है, अब प्रत्याशी घर-घर जाकर लोगों से वोट करने की अपील कर रहे हैं. बागेश्वर विधानसभा सीट पर चंदन रामदास की पत्नी पार्वती दास को भारतीय जनता पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं आम आदमी पार्टी से पूर्व में चुनाव लड़े बसंत कुमार कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी बनाए गए हैं.


फिलहाल मतदान से पूर्व बागेश्वर जिले की सीमाएं तीन दिन के लिए सील कर दी गई हैं, ताकि चुनाव में कोई गड़बड़ न हो सके. बागेश्वर में 5 सितंबर मंगलवार के दिन वोट डाले जाएंगे और आठ सितंबर को मतगणना होगी. इसके लिए प्रशासन ने सभी इंतजाम कर लिए हैं. सोमवार को सभी 188 मतदान स्थलों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गई हैं.


20 साल से चंदन रामदास का रहा दबदबा


बागेश्वर उपचुनाव में 1,18,311 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 60,028 पुरुष और 58,283 महिला वोटर शामिल हैं. जो की बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. बागेश्वर विधानसभा सीट पर चंदन रामदास परिवार का कब्जा पिछले 20 सालों से रहा है. चंदन रामदास पिछले 4 बार से बागेश्वर से विधायक रहे हैं.


चंदन रामदास की पत्नी को बीजेपी ने बनाया प्रत्याशी


बीजेपी विधायक चंदन रामदास की मृत्यु के बाद बीजेपी ने एक बार फिर से उन्हीं के परिवार पर भरोसा जताते हुए चंदन रामदास की पत्नी पार्वती दास को अपना उम्मीदवार बनाया है. फिलहाल उपचुनाव में 5 प्रत्याशी मैदान में है, जिसमें बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. जिसमें दोनों ही पार्टी जीत का दावा कर रही हैं.


इसे भी पढ़ें:


Kedarnath Avalanche: केदारनाथ धाम में एक बार एवलांच, श्रद्धालुओं की अटक गईं सांसे, जानें क्यों हो रही बार-बार घटना