Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के आगरा में महिला पर्यटक के साथ धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है. महिला पर्यटक ने एक एंपोरियम पर नकली रूबी स्टोन बेचने का आरोप लगाया है. महिला पर्यटक ने पर्यटन पुलिस से ईमेल और व्हाट्सएप के जरिए शिकायत की है. महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि 2700 डॉलर में रूबी स्टोन खरीदा जो नकली निकला अब उसे वापस नहीं किया जा रहा है.
भारतीय करेंसी के हिसाब से यह रकम करिए 2 लाख 30 हजार रुपए है. रूबी स्टोन खरीदने में धोखाधड़ी का आरोप महिला पर्यटक की ओर से लगाया गया है. महिला पर्यटक की शिकायत पर पर्यटन पुलिस और ताज सुरक्षा पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. यह मामला नवंबर महीने का है. महिला पर्यटक ने आरोप लगाया है कि एक एंपोरियम से उन्होंने जेम्स रूबी स्टोन खरीदा जिसकी कीमत 2700 डॉलर थी. रूबी खरीदने वाली महिला पर्यटक ने जब रूबी स्टोन की जांच कराई तो वह रूबी स्टोन नकली निकला. जिस पर महिला पर्यटक ने एंपोरियम से रूबी स्टोन को वापस लेने के लिए कहा लेकिन स्टोन वापस नहीं हुआ, जिसके बाद महिला पर्यटक ने आगरा पर्यटक पुलिस को ईमेल और व्हाट्सएप के जरिए नामजद शिकायत की है. महिला पर्यटक की शिकायत पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है और कहा है कि अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो नियम अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
कनाडा महिला की शिकायत पर मामला दर्ज
कनाडा की महिला पर्यटक के साथ धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. एक एंपोरियम पर महिला पर्यटक ने आरोप लगाया है उस एंपोरियम की जांच की जा रही है और अगर महिला पर्यटक के आरोप सही पाए गए तो कड़ी कार्रवाई होगी. इस पूरे मामले पर एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि कनाडा की महिला पर्यटक की शिकायत मिली है, उनका कहना है कि उन्होंने एक एंपोरियम डीलर से यूबी स्टोन खरीदा जो सही नहीं पाया गया, उसे वापस नहीं किया जा रहा है, जबकि डीलर से रूबी स्टोन खरीदा था. ताजगंज क्षेत्र के एक डीलर ने रूबी के बदले 2700 डॉलर रख लिए है, मामले की जांच कराई जा रही है. अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो कड़ी कार्यवाही होगी.
यह भी पढ़ें- सपा नेता की बेटी से बेटे की शादी कराना पड़ा भारी! भड़कीं मायावती ने जिलाध्यक्ष को बाहर निकाला?