मेरठः इलाज के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है बुजुर्ग महिला, आर्थिक मदद की दरकार
मेरठ में कैंसर से पीड़िता महिला इलाज के लिए दर-दर भटक रही है.
मेरठ, एबीपी गंगा। मेरठ में इलाज के अभाव में एक वृद्ध महिला ठेले पर आने-जाने के लिए मजबूर है. महिला का दर्द से रो रोकर बुरा हाल है. महिला खुद का इलाज कराने के लिये दर-दर की ठोकरें खा रही हैं.
जानकारी के मुताबिक मेरठ जिले के गढ़ रोड पर झुग्गी में रहने वाली ऊषा को लगभग 25 दिन पहले कूल्हे में चोट लगी थी. ऊषा का आरोप है कि इसके बाद से ना तो उसे मेडिकल कॉलेज का स्टाफ भर्ती कर रहा है और ना ही किसी अन्य सरकारी अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है.
पीड़िता ने पहले भी लगाई थी गुहार पीड़िता पहले भी ठेले में लेट कर अपने भाई के साथ डीएम कार्यालय गुहार लगाने पहुंची थी. आरोप है कि तब भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई थी. आज एक बार फिर कलेक्ट्रेट पहुंची पीड़िता ने बताया कि डॉक्टर उसे कैंसर बता रहे हैं.
आर्थिक मदद की दरकार पीड़िता ने आरोप लगाया कि दिल्ली के गंगाराम हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने भी उसे इलाज के लिए रकम का इंतजाम करने की बात कह कर वापस भेज दिया गया है. दर्द से तड़पती रोती-बिलखती महिला ने मीडियाकर्मियों के सामने हाथ जोड़ते हुए सरकार से अपना इलाज कराने के लिए मदद की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ेंः मैनपुरीः युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस को हमलावरों की तलाश
ग्रेटर नोएडाः नाबालिग बच्ची को पड़ोसी युवकों ने घर में बंधक बनाकर किया रेप, परिजनों का हंगामा