मेरठ: मेरठ में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 26 तारीख को वोटिंग होनी है. ऐसे में गांव देहात में पंचायत चुनाव का पूरा माहौल है, लेकिन कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों का असर पंचायत चुनाव पर भी देखा जा रहा है. मेरठ के गांव नगला साहू के लोगों का कहना है कि, उनके गांव में जो भी प्रत्याशी आ रहा है, उससे वह 2 गज की दूरी बनाए हुए हैं, गांव में प्रत्याशी चुनाव प्रचार के लिए आ रहे हैं, वह सैनिटाइजर, मास्क और सोशल डिस्टेंस के साथ ही गांव में लोगों से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. गांव के लोगों का कहना है कि, जिस तरीके से कोरोना संक्रमण फैल रहा है, ऐसे में लोगों को और नेताओं को भी कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए चुनाव प्रचार करना चाहिए.


लोगों को कर रहे हैं जागरूक


जिला पंचायत के लिए वार्ड 13 से पंचायत सदस्य की प्रत्याशी मीनाक्षी बराल का कहना है कि, वह चुनाव प्रचार के दौरान कोविड-19 सभी नियमों का पालन कर रही हैं. इस बार का चुनाव अलग है. इस बार चुनावी मुद्दों के साथ-साथ लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के तरीकों को भी वह क्षेत्र में जाकर बता रही हैं. वार्ड नंबर 13 से ही राष्टीय लोकदल पार्टी की तरफ से जिला पंचायत सदस्य के चुनाव लड़ रहे अनिकेत का कहना है कि, चुनाव प्रचार में वह कोविड-19 के नियमों का भी ध्यान रख रहे हैं. चुनाव टाला जाना सही नहीं है लेकिन जो भी कोर्ट का या सरकार का फैसला होगा उन्हें मंजूर है. ऐसे में वह प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधते नजर आए.


कोरोना नियमों का पालन जरूरी


जिला पंचायत सदस्य के लिए खड़े हुए संदीप प्रजापति का कहना है कि, चुनाव में चुनाव प्रचार करते समय हमें कोविड-19 सभी नियमों का पालन करना चाहिए और वह खुद भी इन नियमों का सख्ती से पालन कर रहे हैं. प्रचार करते समय मास्क और सोशल डिस्टेंस का खास ख्याल रखा जा रहा है.


ये भी पढ़ें.


योगी आदित्यनाथ ने बताई यूपी में संपूर्ण लॉकडाउन न लगाने की वजह, कहा- सख्ती से लागू रहेगा 'कोरोना कर्फ्यू'