लखनऊ,शैलेश अरोड़ा। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्तियों को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे। ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा को सात महीने से अधिक का समय बीतने के बाद भी रिजल्ट ना जारी होने से परेशान अभ्यर्थियों ने अब भूख हड़ताल शुरू कर दी है। प्रदेश भर से आए अभ्यर्थी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कार्यालय के बाहर ही भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। रिजल्ट न आने से प्रदेश के करीब साढ़े 9 लाख अभ्यर्थी परेशान हैं।


साढ़े 9 लाख अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार


अभ्यर्थियों ने बताया की ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा 22 और 23 दिसंबर 2018 को हुई थी। परीक्षा में ग्राम विकास अधिकारी के 1953 पदों के लिए करीब साढ़े नौ लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। शुरू से ही आयोग परीक्षा का परिणाम जारी करने को लेकर टालमटोल कर रहा है। आयोग ने कई बार आश्वासन देने के बाद कहा था कि परीक्षा परिणाम हर हाल में 31 जुलाई तक जारी कर दिया जाएगा। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। अभ्यर्थियों का कहना है कि अब वह तभी भूख हड़ताल खत्म करेंगे जब उनका रिजल्ट जारी होगा।


वहीं इस मामले में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष अरुण कुमार सिन्हा का कहना है कि परीक्षा परिणाम अगस्त के तीसरे हफ्ते में जारी कर दिया जाएगा। अध्यक्ष ने बताया की रिजल्ट में पारदर्शिता और शुचिता बनी रहे इसलिए रिजल्ट में चयनित अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट का मिलान ट्रेजरी में जमा ओएमआर शीट से कराया जा रहा है। इस वजह से भी देरी हो रही है।