Amroha Block Pramukh Chunav: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में 6 ब्लॉक हैं और इन पर ब्लॉक प्रमुख का चुनाव हो रहा है. जिसको लेकर आज बीजेपी, सपा और अन्य प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए. धनोरा ब्लॉक से आशा चंद्रा आरएलडी गठबंधन से मैदान में हैं. आशा चंद्रा के समर्थन में सैकड़ों किसान भी धनोरा ब्लॉक पहुंचे. बीजेपी विधायक राजीव तरारा के ब्लॉक परिसर में जाने से नाराज किसानों ने जमकर नारेबाजी की और प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए मोर्चा संभाला.


किसानों ने की नारेबाजी  
बता दें कि, अमरोहा के जोया ब्लॉक से बीजेपी के कुशल कुमार और सपा से जुल्फिकार अली ने नामांकन कराया है तो वहीं मंडी धनोरा में आरएलडी से आशा चंद्रा, बीजेपी से सविता ने नामांकन नामांकन भरा है. नामांकन के दौरान धनोरा ब्लॉक में किसानों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई. बीजेपी विधायक राजीव तरारा के ब्लॉक परिसर में जाने से नाराज किसान संगठनों ने विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हालांकि, पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया. 


जोया ब्लॉक पर रहा है सपा का कब्जा 
जोया ब्लॉक परिसर में भी आज भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रत्याशी बनाए गए पूर्व सांसद हरगोविंद सिंह के पुत्र कुशल चौधरी ने आज अपना नामांकन कराया. बताते चलें कि जोया ब्लॉक पिछले कई सालों से समाजवादी पार्टी के कब्जे में रहा है लेकिन इस बार यहां पर समीकरण बदलते दिखाई दे रहे हैं. माना जा रहा है कि इस बार यहां बीजेपी को बढ़त मिल सकती है.  


ये भी पढ़ें:


यूपी: बीजेपी कार्यकर्ताओं की गुंडई, एबीपी के पत्रकार को बंधक बनाकर पीटा, कैमरा भी छीना


अब यूपी में डेल्टा प्लस की दस्तक, गोरखपुर और देवरिया में मिला एक-एक मरीज