चित्रकूट: ट्रक और कार की भिड़ंत में गई चार लोगों की जान, पांच घायल
यूपी के चित्रकूट जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. कार और ट्रक की भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई है. हादसे में पांच लोग घायल भी हुए हैं.
चित्रकूट. रैपुरा क्षेत्र में रामनगर कस्बे के पास रविवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया. कार और ट्रक की भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में पांच अन्य घायल भी हो गए. पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार तड़के करीब पांच बजे झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामनगर कस्बे के नजदीक एक कार विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से अनियंत्रित होकर टकरा गई.
उन्होंने बताया कि इस हादसे में कार सवार एक बच्ची, दो महिलाओं और एक व्यक्ति की मौत हो गयी और पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्होंने बताया कि सभी मृतक और घायल महोबा जिले के रहने वाले हैं और वे प्रयागराज जा रहे थे.
कार चालक को झपकी के कारण हुआ हादसा
सूत्रों ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि कार चालक को झपकी लगने से यह हादसा हुआ. मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं और सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी गयी है.
ये भी पढ़ें: