लड़की को किडनैप कर ले जा रहे लोगों की कार नदी में गिरी, तीन की मौत
पुलिस और अग्निशमन दल ने गोताखोरों की मदद से एक लड़की और दो युवकों के शव बरामद किए. नदी में गिरी कार पर सवार दो और लोगों की तलाश की जा रही है.
इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के बिठौली क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को कथित तौर पर अगवा करके ले जा रहे लोगों की कार अनियंत्रित होकर यमुना नदी में गिर गई और इस घटना में किशोरी समेत तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई. प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम ने बुधवार को बताया कि 25-26 जनवरी की दरमियानी रात औरैया, जालौन और इटावा को जोड़ने वाले यमुना नदी के शेरगढ़ घाट पर पीपों के पुल से गुजर रही एक कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी.
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन दल ने गोताखोरों की मदद से एक लड़की और दो युवकों के शव बरामद किए. दो अन्य लोगों को भी बेसुध हालत में नदी से बाहर निकाला.
दो और लोगों की तलाश की जा रही है
अपर्णा ने बताया कि 13 वर्षीय लड़की की पहचान हो गई है. लड़की के पिता दुर्योधन ने पड़ोसी गांव करियावली निवासी चुनमुन तिवारी और उसके कुछ साथियों पर उसके अपहरण का आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी बेटी पड़ोस के गांव चूरेपुरा से रात में दावत से लौट रही थी तभी कार सवार लोगों ने उसका अपहरण कर लिया. बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. नदी में गिरी कार पर सवार दो और लोगों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें-
बिजनौर में Tractor Rally के दौरान फायरिंग, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
Tractor Rally Violence: किसान हिंसा के बाद नोएडा में मोबाइल इंटरनेट सेवा फिर से बहाल