देहरादून, एबीपी गंगा। पौड़ी जिले के सतपुली इलाके में शनिवार रात बड़ा हादसा हो गया। यहां बड़ेत गांव के पास एक मारुति इको कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों में कार चालक भी शामिल था। हादसे की खबर के बाद मौके पर राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और पुलिस पहुंची। राहत और बचाव कार्य के दौरान सभी को खाई से बाहर निकाला गया। पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लिया है। साथ ही गंभीर रूप से घायल शख्स को 108 की मदद से सतपुली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हादसा शनिवार रात तब हुआ जब बडेथ गांव निवासी कार चालक अपने दोस्तों के साथ घूमने निकला और तभी कार अचानक अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी। देहरादून की बद्रीश कॉलोनी में रहने वाले कार चालक ने हाल में नयी कार खरीदी थी और दोस्तों के कहने पर वह उन्हें लेकर पैतृक बडेथ गांव गया था। शनिवार रात वह उन्हें कार में घुमाने निकला था। पुलिस ने बताया कि नयी कार पर रजिस्ट्रेशन नम्बर भी नहीं था।


हादसे में मारे गये लोगों की पहचान मनोज कुमार, कैलाश चंद्र और मेला राम के रूप में हुई है जबकि संदीप कुमार घायल है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार किया जा रहा है।