उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी कार, 6 लोगों की मौत
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक कार गहरी खाई में गिर गई है। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है।
देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड में देहरादून-सुवाखोली-उत्तरकाशी मार्ग पर बड़ा हादसा हुआ है। यहां मोरियाणा टॉप के पास एक कार 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के थे।
खबर के मुताबिक, सहारनपुर के छुटमलपुर का रहने वाला ये परिवार उत्तरकाशी में शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। कार में कुल 10 लोक सवार थे। जिनमें सरफराज (36) पुत्र सईद अहमद, अलादीन (26) पुत्र खुर्शीद अहमद, तहरीन (32) पत्नी सरफराज, सहजति (26) पत्नी अलादीन के साथ ही रिजा (15), नताशा (9), शमी (2), तुब्बा (5), मलाइका (5) व नौ माह का बच्चा शामिल थे।
बताया जा रहा है कि सुबह करीब दस बजे सुवाखोली और उत्तरकाशी के बीच मोरियाणा टॉप के पास जैसे ही कार पहुंची तो चालक नियंत्रण खो बैठा और कार करीब तीन सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। आस-पास के गांववालों की मदद से यहां रेस्क्यू अभियान चलाया गया। हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।