UP Crime News: कानपुर के दबौली इलाके में कार चोरी की अजब गजब कहानी सामने आई है. चोर 10 किलोमीटर तक धक्का देकर कार ले गए. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में चोरों ने खुलासा किया कि ड्राइविंग नहीं जानने की वजह से कार को धक्का देकर ले गए. कल्याणपुर इलाके में ले जाकर चोरों ने कार को पार्क कर दिया. स्वरूप नगर एसीपी बीएन सिंह का कहना है कि दबौली इलाके से कार चोरी की घटना 7 मई को हुई थी.


कार चोरी की अजब गजब कहानी का खुलासा


सत्यम कुमार, अमन गौतम और अमित वर्मा मारुति वैन चुराने में कामयाब हो गए. उन्होंने बताया कि अमित को छोड़कर दो आरोपी छात्र हैं. सत्यम महाराजपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रहा है. दूसरा आरोपी अमन डीबीएस कॉलेज में बीकॉम फाइनल ईयर का छात्र है. तीसरा आरोपी अमित निजी कंपनी में काम करता है. पुलिस को आरोपियों के पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है. पूछताछ में पता चला है कि कार चोरी की साजिश अमित ने रची थी.


धक्का मारकर 10 किलोमीटर तक ले गए चोर


मुख्य साजिशकर्ता अमित के अलावा सत्यम की भी वारदात में अहम भूमिका है. आरोपियों ने चोरी की गाड़ियों को सबसे पहले कबाड़ी से बेचने का मंसूबा बनाया था. कबाड़ी के नहीं खरीदने पर दूसरी तरकीब थी. सत्यम वेबसाइट बनाने के जुगाड़ में था. वेबसाइट के जरिए चोरी की गाड़ियां बेचने की तैयारी थी. लेकिन पुलिस के पकड़ में आने से चोरों का मंसूबा नाकाम हो गया. कल्याणपुर इलाके से पुलिस ने चोरी की कार को जब्त कर चोरों की तलाश शुरू कर दी. अब पुलिस चोरों से अन्य चोरी की वारदात के बारे में भी पता लगा रहा है. 


New Parliament Building: नई संसद के उद्घाटन पर बोले अखिलेश यादव- 'ऐसे कार्यक्रमों में जाने से क्या फायदा...'