आजमगढ़: शासन की सभी युवाओं व बुजुर्गों को मुफ्त वैक्सीनेशन योजना में यूं तो आजमगढ़ में प्रतिदिन हजारों लोगों का टीकाकरण हो रहा है. लेकिन कुछ स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही के चलते सरकार की महत्वाकांक्षी योजना की साख पर बट्टा भी लग रहा है. आजमगढ़ मंडलीय अस्पताल से भी एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है. सिरिंज के जरिए वायल से वैक्सीन निकालकर उसे डेस्क पर बेतरतीब रखा गया था. टीकाकरण केंद्र में लापरवाही  देखकर वैक्सीन लगवाने के लिए आए लोग हैरान हुए. 


ये था पूरा मामला 


इस बात की चर्चा शुरू हो गई कि, जब मंडलीय अस्पताल में वैक्सीन की बेकद्री इस कदर हो रही तो सीएचसी-पीएचसी की दशा क्या होगी? मिली जानकारी के मुताबिक, जब दोपहर बाद भीड़ कम हुई तो टीकाकरण में जुटे कर्मचारी कुछ देर के लिए बाहर निकल गए. उसी दौरान लोगों की निगाहें डेस्क पर पड़ी तो चौंक गए. दरअसल, एक वैक्सीन वायल में घुसी सिरिंज में आधा एमएल वैक्सीन पड़ी थी. कोरोना महामारी को हराने की अभी तक की सबसे अचूक दवा समझी जाने वाली वैक्सीन की बेकद्री ने लोगों को परेशान करके रख दिया.




कैमरे में कैद हुई तस्वीर 


कौतूहलवश कुछ लोगों ने उसकी तस्वीर कैमरे में कैद कर ली. उसी दौरान कर्मचारी पहुंचे तो स्थिति भांप खामोश पड़ गए. इंजेक्शन लगवाने को कतारबद्ध खड़े लोगों को वैक्सीन की फ्रेश डोज लगाई गई, जिससे विवाद की स्थिति नहीं बन सकी. वहीं, दूसरी तरफ आजमगढ़ मण्डल के अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ हबीबुल्लाह ने बताया कि बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन का अभियान चल रहा है. इस अभियान से जुड़े स्वास्थ्य कर्मियों को विशेष ट्रेनिंग के साथ ही वैक्सीन की सुरक्षा को लेकर भी तमाम हिदायत दी गई है. मंडलीय अस्पताल के टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीन संग लापरवाही के वीडियो के वायरल होने के संबन्ध में उन्होंने जांच कर कार्रवाई की बात कही. यह भी कहा कि वैक्सीन के सदुपयोग को लेकर शासन बहुत गंभीर है.


ये भी पढ़ें.


वायरल वीडियो को लेकर राहुल गांधी पर बरसे योगी आदित्यनाथ, कहा- यूपी की जनता को बदनाम करना छोड़ दें