प्रतापगढ़: पिता-पुत्र की हत्या के मामले में दो वकीलों समेत 14 के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में जमीन विवाद को लेकर हुए संघर्ष में पिता-पुत्र की मौत हो गई थी. मामले में 14 लोगों के खिलाफ नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
![प्रतापगढ़: पिता-पुत्र की हत्या के मामले में दो वकीलों समेत 14 के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज case against 14 including two lawyers in father and son murder in Pratapgarh uttar pradesh प्रतापगढ़: पिता-पुत्र की हत्या के मामले में दो वकीलों समेत 14 के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/18201040/fight1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज थानाक्षेत्र के शेखपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर रविवार को हुई पिता-पुत्र की हत्या के मामले में दो वकीलों सहित 14 लोगों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस उपाधाीक्षक अतुल अंजान ने मंगलवार को बताया कि रविवार को शेखपुर में विवादित जमीन को लेकर हुई पंचायत के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई, जिससे इस घटना में दयाशंकर मिश्रा और उनके बेटे आनंद की मौत हो गई थी.
अंजान ने बताया कि मृतक के बेटे आशुतोष की तहरीर पर 14 लोगों के खिलाफ नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. नामजद आरोपियों में वकील सुरेश चंद्र त्रिपाठी और विमल तिवारी शामिल हैं. घटना के बाद रानीगंज थाने के प्रभारी राजेश राय समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था.
गौरतलब है कि, शेखपुर गांव के दयाशंकर मिश्रा और चन्द्रमणि मिश्र के बीच जमीन विवाद के निस्तारण के लिए विमल तिवारी और सुरेश चंद्र त्रिपाठी नाम के वकीलों की मध्यस्थता में पंचायत बुलाई गई थी. पंचायत के दौरान दोनों पक्षों के बीच शुरू हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई. दोनों पक्षों के लोगों ने लाठी-डंडे लेकर एक दूसरे पर हमला कर दिया.
घटना में दयाशंकर (60), उनका बेटा आनंद (28) और दूसरे पक्ष के चन्द्रमणि मिश्र सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने दयाशंकर और उनके बेटे आनंद को मृत घोषित कर दिया था.
यह भी पढ़ें:
बरेली: यूपी पुलिस के सिपाही की बर्थडे पार्टी में धांय-धांय, गोली लगने से दारोगा घायल
बिहार से दिल्ली भेजे जा रहे थे 20 नाबालिग बच्चे, गोरखपुर में 9 मानव तस्कर गिरफ्तार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)