Brij Bhushan Singh News: कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर चुनावी धारा 144 के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज हुआ है. बीजेपी सांसद के खिलाफ चुनावी आचार संहिता धारा-144 उल्लंघन को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है. नोटिस मिलने के बावजूद भी बीजेपी सांसद ने खरगूपुर क्षेत्र में गाड़ियों का काफिला निकाला था. एफएसटी टीम के प्रभारी ने आचार संहिता और धारा 144 के उल्लंघन को लेकर मुकदमा लिखाया है.
कैसरगंज बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का अभी कैसरगंज लोकसभा से भले ही टिकट न मिला हो लेकिन वह पूरे दाम खम से लगातार वाहनों का काफिला लेकर अपने क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं और निजी कार्यक्रमों में भी भाग ले रहे हैं. जिले में चुनावी आचार संहिता और धारा-144 उल्लंघन को लेकर के कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.
खरगूपुर थाने में एफएसटी टीम के प्रभारी द्वारा तहरीर देकर बीजेपी सांसद पर आचार संहिता और धारा 144 के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. खरगूपुर थाने की पुलिस द्वारा बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है. बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह कल दो दर्जन से अधिक गाड़ियों का काफिला लेकर के कई जगहों पर जाकर कार्यकर्ताओं से संपर्क किया गया था.
वहीं गाड़ियों का काफिला निकालना और लोगों से संपर्क करने को लेकर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा कोई भी परमिशन जिला प्रशासन से नहीं लिया गया था. बीते बुधवार को बिना अनुमति के गाड़ियों का काफिला निकाल कर चुनावी आचार संहिता और धारा 144 के उल्लंघन को लेकर के उप-जिलाधिकारी कर्नलगंज द्वारा बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को नोटिस देकर के जवाब मांगा गया था. लेकिन नोटिस मिलने के बावजूद भी बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा बिना किसी परमिशन के कल दो दर्जन से अधिक गाड़ियों का काफिला खरगूपुर थाना क्षेत्र में निकाला गया था.
दरअसल चुनावी आचार संहिता और धारा- 144 प्रभावी ढंग से पालन कराने के लिए अलग-अलग क्षेत्र में एफएसटी टीमें लगाई गई हैं, जिससे चुनावी आचार संहिता और धारा 144 का कड़ाई से पालन कराया जा सके. अगर कोई उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ जांच करके कार्रवाई हो. आज खरगूपुर थाने में एफएसटी टीम के प्रभारी व पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नजमुल इस्लाम द्वारा तहरीर दे करके बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण के खिलाफ बिना अनुमति के 20-30 गाड़ियों का काफिला लेकर खरगूपुर थाना क्षेत्र के मल्लापुर बाजार, गोपाल बाग, भोलाजोत, गोकरनशिवला, भटपी, भवनियापुर सहित एक दर्जन गांव में कार्यकर्ताओं और जनता से संपर्क करने का आरोप लगाया है.
चुनावी आचार संहिता और धारा 144 उल्लंघन का आरोप लगाते हुए खरगूपुर थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस द्वारा आचार संहिता उल्लंघन की धाराओं में बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
वहीं गोंडा जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि बिना अनुमति के गाड़ियों का काफिला लेकर लोगों से जनसंपर्क करने को लेकर बीते 10 अप्रैल को भी बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को नोटिस देकर के जवाब मांगा गया था. कल फिर से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा खरगूपुर थाना क्षेत्र में 20-30 गाड़ियों का काफिला लेकर के कई गांव में जाकर लोगों से संपर्क किया गया था. जिसका कोई परमिशन इनके द्वारा नहीं लिया गया था. जिसको लेकर के खरगूपुर थाने में एफएसटी टीम के प्रभारी ने मुकदमा दर्ज कराया है. बिना किसी अनुमति के कोई भी भारी संख्या में गाड़ियों का काफिला लेकर के कहीं भी जनसंपर्क नहीं कर सकता है. अगर कोई ऐसा करता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी.