पीलीभीतः डाकघर के सहायक पर लाखों के गबन का आरोप, केस दर्ज; जांच शुरू
यहां पीलीभीत में एक डाक सहायक पर लाखों रुपये गबन का आरोप लगा है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीलीभीत, एबीपी गंगा। यहां डाकघर के डाक सहायक पर लाखों रुपये के गबन का आरोप है. फिलहाल, डाक अधिकारियों ने सहायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है. मामला सुनगढ़ी क्षेत्र के प्रधान डाकघर का है. जहां सहायक पर करीब 15 लाख रुपये गबन करने का आरोप है.
दरअसल, पीलीभीत के प्रधान डाक घर में आशीष कुमार वर्मा सहायक के पद पर तैनात था. आरोप है कि आशीष कुमार ने पीएलआई और आरपीएलआई का जमा किया हुआ प्रीमियम का सरकारी हिसाब नहीं दिया और उसमें गबन कर दिया. इतना ही नहीं उसने जमा की रसीदों को भी निरस्त कर दिया. जिसके बाद किसी ने शिकायत कर दी. मामले की जांच हुई तो पता चला कि लाखों रुपये का गबन हुआ है. फिलहाल, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
सिटी सीओ प्रवीण मलिक ने बताया कि पोस्ट ऑफिस के डाक अधीक्षक ने एक कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. आरोपी पर फर्जी पर्चियां बनाकर लाखों रुपये के गबन का आरोप है.
ये भी पढ़ेंः
आगरा: सर्राफ व्यापारी से मांगी 350 करोड़ की रंगदारी, नौकर का लड़का निकला आरोपी
मुजफ्फरनगर: हिस्ट्रीशीटर अमरपाल की खेतों में निर्मम हत्या, गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस