Ujjain News: उज्जैन में कांग्रेस विधायक दिनेश जैन के खिलाफ दर्ज हुआ केस, मतगणना के दौरान विवाद भड़काने का आरोप
Madhya Pradesh: उज्जैन के महिदपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीते कांग्रेस विधायक दिनेश जैन के खिलाफ नानाखेड़ा थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. उनके खिलाफ सहायक रिटर्निग ऑफिसर ने शिकायत की थी.
![Ujjain News: उज्जैन में कांग्रेस विधायक दिनेश जैन के खिलाफ दर्ज हुआ केस, मतगणना के दौरान विवाद भड़काने का आरोप Case Against Ujjain Congress MLA Dinesh Jain in Nanakheda police station over Dispute During Vote Counting ANN Ujjain News: उज्जैन में कांग्रेस विधायक दिनेश जैन के खिलाफ दर्ज हुआ केस, मतगणना के दौरान विवाद भड़काने का आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/07/efd5853f0d279922a66ccb2399ac43611701914385395897_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ujjain Police Action on MLA: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान हुए विवाद को लेकर उज्जैन के नानाखेड़ा थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. नानाखेड़ा पुलिस ने नवनिर्वाचित कांग्रेस की विधायक दिनेश जैन के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने सहित तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. विधायक दिनेश जैन ने पूरी शिकायत को झूठा बताया है.
उज्जैन में 3 दिसंबर को मतगणना के दौरान इंजीनियरिंग कॉलेज में कांग्रेस विधायक प्रत्याशी दिनेश जैन और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के बीच विवाद की स्थिति बनी थी. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी बहादुर सिंह चौहान भी वहां मौजूद थे. बाद में सहायक रिटर्निग ऑफिसर की ओर से नानाखेड़ा थाने में शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का आवेदन दिया गया.
शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मुकदमा दर्ज
एडिशनल एसपी गुरु प्रसाद पाराशर ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद कांग्रेस विधायक दिनेश जैन के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मुकदमा दर्ज किया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने सहायक रिटर्निग ऑफिसर के दस्तावेजों को फेंक दिया था और उनके साथ अभद्रता की थी. दूसरी तरफ विधायक दिनेश जैन आरोप को गलत बताया है.
कांग्रेस विधायक दिनेश जैन के मुताबिक मतगणना के दौरान उनकी पक्षपात पूर्ण रवैया को लेकर अधिकारियों से बात जरूर हुई थी मगर उन्होंने किसी के साथ आभद्रता नहीं की. भाजपा सरकार के दबाव में यह झूठी शिकायत की गई है. उनका कहना है कि कानून और न्यायपालिका पर उन्हें पूरा भरोसा है.
पुलिस के रिकॉर्ड में विधायक अभी फरार
नानाखेड़ा थाना पुलिस के रिकॉर्ड में विधायक दिनेश जैन अभी फरार है दिनेश जैन की गिरफ्तारी को लेकर नोटिस भी जारी हो चुका है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी कानूनी प्रक्रिया के तहत विधायक. पर कार्रवाई के प्रयास जारी है. दूसरी तरफ विधायक ने भी कानून के जानकारों से मशवरा लेकर बचाव शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ेंः
MP News: मध्य प्रदेश में आलू की खेती पर मंडरा रहा पाले का संकट, कड़ाके की ठंड से किसान परेशान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)