नोएडा: नोएडा प्राधिकरण में ठेकेदारी प्रथा को खत्म करने, मोबाइल ऐप से हाजिरी न लगाने और बोनस जैसी मांगों को लेकर कई दिनों से नोएडा प्राधिकरण कार्यालय में धरना दे रहे सफाई कर्मचारियों और पुलिस के बीच शुक्रवार को संघर्ष हुआ. संघर्ष के बाद 150 सफाई कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.


पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस सूत्रों ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मियों को पुलिस ने शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया था. कर्मचारियों की गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी वहां पहुंचे और अपने सहयोगियों को रिहा करने की मांग करने लगे. इस दौरान पुलिसकर्मियों और सफाई कर्मचारियों के बीच संघर्ष हुआ.


दर्ज कराया गया मुकदमा
थाना सेक्टर 20 में तैनात उप निरीक्षक सुनील कुमार ने 150 महिला और पुरुष सफाई कर्मियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, शहर में कूड़ा फैलाने, धारा 144 का उल्लंघन करने, सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें:



नोएडाः फर्जी कागजों पर बनाते थे क्रेडिट कार्ड, धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भांडाफोड़, चार गिरफ्तार


सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- यूपी में बनाएंगे देश की सबसे उम्दा फिल्म सिटी, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर