शामली जिले की है एक घटना 21 अगस्त की है, जहां कांधला थाना क्षेत्र के एक गांव में साधु के भेष में भीख मांग रहे एक युवक को बच्चा चोर बताकर उसको मारते-पीटते हुए पुलिस को सौंप दिया था। दूसरी घटना में कांधला थाना क्षेत्र के ही एक गांव मे बच्चा चोर का शोर मचाकर नेपाल के एक भीख मांगने वाले युवक की भीड़ ने जमकर धुनाई कर दी थी और उसे पुलिस को सौंप दिया था।
इन घटनाओं के अलावा भी प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से बच्चा चोरी की अफवाह में उग्र होती भीड़ की कई खबरें सामने आ चुकी हैं। यहां तक की लगातार बच्चा चोरी से जुड़ी अफवाहें की वजह से लिंचिंग पर उतारू गुस्साई भीड़ से यूपी के डीजीपी को खुद सामने आकर अपील करनी पड़ी है। डीजीपी ने लोगों से कानून हाथ में न लेने साथ ही किसी प्रकार की हिंसा न करने की अपील की है। उन्होंने विभिन्न जिलों में बच्चा चोरी के संदेह में भीड़ द्वारा लोगों से मारपीट की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए कहा है कि लोग इस तरह के अपराध में सहभागी न बनें।
यह भी पढ़ें:
यूपी के डीजीपी ओपी सिंह की अपील, कहा- बच्चा चोरी की अफवाहों से बचें लोग, हाथ में न लें कानून
यूपी: DGP ओपी सिंह एबीपी गांगा पर Exclusive
बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने की पांच महिलाओं की पिटाई, पुलिस से भी हुई झड़प
मुजफ्फरनगर, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश में बच्चा चोरी की अफवाह में हिंसा की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इस बीच प्रदेश के शामली जिले में बच्चा चोरी के संदेह में एक स्कूल शिक्षक की कथित तौर पर पिटाई करने के मामले में 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि ये घटना मंगलवार को उस समय हुई, जब सचिन दिल्ली से एक ट्रेन से यहां पहुंचे। स्कूल शिक्षक को पुलिस ने लोगों से बचाया। अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को मामला दर्ज कर लिया गया और घटना की वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी है।
इस घटना के अलावा शामली जिले के कैराना में भी बच्चा चोरी के शक में पांच महिलाओं की पिटाई का मामला भी सामने आ चुका है। बताया गया कि ये महिलाएं यहां रस्सी बेचने आई थीं, जिन्हें बच्चा चोर गैंग का समझकर मारा-पीटा गया। ये घटना मोहल्ला घोसा चुंगी की है।