UP News: अमरोहा के अस्थायी जेल में कैदी की संदिग्ध मौत पर बड़ी कार्रवाई हुई है. पुलिस ने दारोगा, सिपाही समेत पांच के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. दारोगा जवाहर सिंह, कांस्टेबल प्रवीण कुमार, जेल वार्डन रामचंद्र सहित पांच को हत्या का आरोपी बनाया गया है. घटना अप्रैल 2021 की है. पुलिस ने चोरी के आरोप में हुकुम सिंह को गिरफ्तार किया था. अमरोहा के थाना मंडी धनौरा निवासी हुकुम सिंह को गिरफ्तार कर पुलिस ने अस्थायी जेल भेज दिया. जेल में रहने के दौरान कैदी की संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया.


दारोगा, सिपाही समेत पांच के खिलाफ हत्या का मामला


पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. परिजनों ने कैदी की मौत को हत्या बताया. विरोध में धरना प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. परिजनों का कहना था कि पीट-पीटकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. विरोध प्रदर्शन की वजह से पुलिस महकमे की काफी किरकिरी हो रही थी. परिजन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराने की मांग पर अड़े थे. आलाधिकारियों ने जांच के बाद मामला दर्ज करने का आश्वासन दिया. आश्वसान के बाद परिजनों ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया. 


2021 में कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी मौत


विरोध प्रदर्शन समाप्त होने से पुलिस ने राहत की सांस ली. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक कैदी की मौत गले में फंदा कसने से हुई थी. सिविल जज ने प्रथमदृष्टया हत्या की आशंका जताई. करीब दो साल बाद चली जांच के बाद आखिरकार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने दारोगा जवाहर सिंह, कांस्टेबल प्रवीण कुमार, जेल वार्डन रामचंद्र सहित पांच के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया. 


Prayagraj News: अतीक के कब्जे से छुड़ाई जमीन पर बने गरीबों के फ्लैट्स, सीएम योगी आज सौंपेंगे लाभार्थियों को चाबी